Special Train : होली के बाद दिल्ली जाने के लिए हैं परेशान, आनंद विहार के लिए चार शहरों से 5 स्पेशल ट्रेन मिली

रिपब्लिकन न्यूज़, हाजीपुर/पटना

by Rishiraj
0 comments

Special Train : होली खत्म होने के बावजूद भारी संख्या में लोग दिल्ली नहीं जा सके हैं। जो जा रहे हैं, वह जैसे-तैसे। आरक्षण नहीं मिल रहा। जनरल में भी खड़े-खड़े। ऐसे में बिहार के चार शहरों से 5 स्पेशल ट्रेनें मिली हैं।

indian railways train status railway news
पांचों ट्रेनें अनारक्षित बोगियों वाली रहेंगी। सिर्फ बिहार से जाएंगी, लौटने के लिए नहीं मिलेंगी यह ट्रेनें। फोटो- RepublicanNews.in

Train Status Bihar News : गया, दरभंगा, राजगीर और दानापुर से स्पेशल ट्रेन

होली बीते बहुत समय हो गया, लेकिन स्टेशनों पर दिल्ली की ओर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ घटने का नाम नहीं ले रही। किसी ट्रेन में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा। जिनका आरक्षण है, उनकी सीट पर कई बेटिकट या वेटिंग टिकट वाले यात्री बैठ जा रहे हैं। जनरल कोच में भी भीड़ बेतहाशा है। खड़ा होना तक मुश्किल है। ऐसे में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने बिहार के गया, दरभंगा, राजगीर और दानापुर से कुल 05 वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है।

  1. गाड़ी सं. 03391 राजगीर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 28.03.2025 को यह स्पेशल राजगीर से 10.00 बजे खुलकर बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 09.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे।
  2. गाड़ी सं. 03299 दानापुर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 27.03.2025 को यह स्पेशल दानापुर से 14.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।
  3. गाड़ी सं. 03399 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 27.03.2025 को यह स्पेशल गया से 18.50 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 12 कोच होंगे।
  4. गाड़ी सं. 03395 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 28.03.2025 को यह स्पेशल गया से 18.50 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 17 कोच होंगे।
  5. गाड़ी सं. 05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 02.04.2025 को यह स्पेशल दरभंगा से 18.30 बजे खुलकर सीतामढ़ी, रक्सौल नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 19 कोच होंगे।

Train Status : चैत्र नवरात्र में माता का दरबार ले जाने वाली 5 जोड़ी ट्रेनें मिलीं, बरौनी की यह ट्रेन कैंसिल; देखें रेलवे की खबरें

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on