Bihar News में खबर बिहार की राजनीति से जुड़ी हुई। एनडीए की नई सरकार बनने के बाद आरजेडी से अब जिला मंत्री के प्रभारी का पद भी छीन लिया गया है।
बिहार में एनडीए की नई सरकार बनी और आरजेडी के तमाम मंत्रियों की कुर्सी झटके में खिसक गई। कल तक विपक्ष में बैठने वाले बीजेपी विधायकों ने लपक के कुर्सी थाम ली। अब आरजेडी को सरकार ने एक और झटका दे दिया है।
सभी जिलों के प्रभारी मंत्री हटे, अधिसूचना जारी
नीतीश सरकार ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इन जिले के प्रभारी मंत्रियों को वर्ष 2022 एवं 2023 में महागठबंधन सरकार में दी गई थी। बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना जारी करते हुए जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह जिलों के प्रभारी मंत्रियों के मनोनयन से संबंधित पूर्व में निर्गत अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सीएम द्वारा मनोनीत सदस्यों का पत्ता भी साफ
मंत्रिमंडल सचिवालुवी विभाग ने एक अन्य अधिसूचना में लिखा है कि पूर्व में निर्गत राज्य के कुल 38 जिलों का जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री द्वारा नामित सदस्यों के मनोनयन की अधिसूचना भी निरस्त की जाती है।