Bihar News : कांडों की समीक्षा के दौरान डीआईजी आशीष भारती ने थानेदार समेत पांच दरोगा की लापरवाही पकड़ ली है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
Bihar Police : खगड़िया के एक थानेदार समेत 5 दरोगा पर एक्शन
बेगूसराय और खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती (IPS Ashish Bharti) लगातार फील्ड पुलिसिंग के कारण सुर्खियों में हैं। जनता दरबार में जुट रही पीड़ितों की संख्या को देखकर यह साफ हो रहा है कि डीआईजी आशीष भारती से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। हाल ही में उन्होंने अपहरण के एक कांड में आरोपियों को छोड़ने के कारण बेगूसराय के गढ़पुरा थानेदार को निलंबित किया था। अब बारी खगड़िया जिले की है। कांडों की समीक्षा के दौरान डीआईजी आशीष भारती ने अनुसंधानकर्ताओं की लापरवाही पकड़ी है। लिहाजा एक थानेदार समेत पांच दरोगा को डीआईजी ने नाप दिया है।
पढ़ें : थाने में कौन बार-बार आ रहा, रजिस्टर और सीसीटीवी से होगी पहचान, दलालों को पकड़ेंगे SP-DSP, डीजीपी का सख्त आदेश
Begusarai News : डीआईजी आशीष भारती ने इन दरोगा पर की कार्रवाई
शनिवार को पुलिस उप महानिरीक्षक ने खगड़िया जिला के अनुसंधानकर्ताओं के साथ एससी एसटी एक्ट के कांडो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में मोरकाही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामकुमार पासवान और एससी-एसटी थाना खगड़िया की पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी को एक-एक निंदन की सजा देने का निर्देश दिया गया है। वहीं नगर थाना खगड़िया के पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार मंडल तथा महेशखूंट थाना की पुलिस अवर निरीक्षक सावित्री कुमारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
Khagaria News : हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले थानेदार पर विभागीय कार्यवाही
DIG आशीष भारती ने पौरा थाना के एक हत्याकांड की भी समीक्षा की। इस कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में पौरा थाना अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया है। IPS आशीष भारती ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के साथ ही कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीटिंग में डीआईजी ने सभी कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों में त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण करने तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कुर्की करने का निर्देश दिया ।