Bihar News : IGIMS के प्राचार्य ने दी आत्महत्या की चेतावनी, नीतीश व मंगल पांडेय को भेजी चिट्ठी, प्रताड़ना का आरोप

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार के बड़े अस्पतालों में शुमार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्राचार्य ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखते हुए खुद के प्रताड़ित होने की बात कही है। चिट्ठी के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

Patna News : मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं

बिहार में यह क्या हो रहा है? रिटायर्ड अधिकारियों को मलाईदार पद मिल रहा है। सीबीआई से लेकर ED तक की छापेमारी चल रही है। वहीं अब इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आईजीआईएमएस के प्राचार्य रंजीत गुहा ने आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दे दी है। आईजीएमएस के प्राचार्य की चेतावनी सिस्टम के बेलगाम होने की कहानी है। प्राचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखते हुए खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह आरोप एनाटॉमी विभाग के एचओडी और आईजीएमएस के डायरेक्टर बिंदी कुमार पर है। उन्होंने कहा है कि मेरे पास अब आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

IGIMS Patna : प्राचार्य ने सीएम व स्वास्थ्य मंत्री को भेजी चिट्ठी

प्राचार्य ने IGIMS के निदेशक बिंदे कुमार पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि निदेशक ने नियम तोड़ते हुए संकाय प्रभारी की नियुक्ति की है। जबकि नियम के मुताबिक प्राचार्य ही संकाय का प्रभारी होता है। आईजीआईएमएस के प्राचार्य ने अपने पत्र में लिखा है कि अब वह पूरी तरह निराश और तबाह हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरे प्राचार्य कार्यालय में कमरा खाली कर दिया गया है और संकाय प्रभारी बनते ही मेरे ऊपर जुल्म ढाया जा रहा है। मेरे सभी कर्मी संकाय प्रभारी से भयभीत हैं और मैं अत्यंत ही खतरनाक स्थिति से गुजर रहा हूं। प्राचार्य ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि निदेशक से शिकायत के बाद भी उन्होंने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया और अब मेरे पास आत्महत्या के सिवा कोई भी उपाय नहीं बचा है।

Patna IGIMS : जानिए क्यों हो रहा है आईजीआईएमएस में विवाद

दरअसल, आईजीआईएमएस में प्राचार्य और फैकल्टी इंचार्ज के पद को लेकर विवाद चल रहा है। निदेशक के आदेश पर एक नया पद फैकल्टी इंचार्ज का सृजित किया गया है। फैकल्टी इंचार्ज द्वारा प्राचार्य कक्ष से उनका नाम प्लेट हटाकर अपना चिपकाने और कक्ष में जबरन बैठने का आरोप लगाया जा रहा है। आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रंजीत गुहा ने बताया कि हाल ही में निदेशक डॉ बिंदे कुमार द्वारा डॉ अवनीश कुमार को फैकल्टी इंचार्ज बनाया गया है। यह एक प्रकार से प्रिंसिपल के समानांतर पद का सृजन है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on