Bihar News : एसिड अटैक कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
Bihar Crime : बेगूसराय एसिड अटैक कांड का आरोपी गिरफ्तार
बेगूसराय में हुए एसिड अटैक कांड का खुलासा हो गया है। कांड के पीछे शामिल हमलावर की गिरफ्तारी भी हो गई है। पुलिस इस नतीजे पर भी पहुंच चुकी है कि एसिड अटैक कांड को क्यों और किसने अंजाम दिया है। हमलावरों के गिरेबा तक पुलिस के हाथ पहुंचने की पुष्टि कर दी गई है। बेगूसराय रेंज के डीआईजी आशीष भारती ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इसके साथ ही थोड़ी देर में एसपी मनीष इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
एसिड अटैक कांड के संदिग्ध की एक्सक्लूसिव तस्वीर
Begusarai News : घर में सो रही लड़की पर हुआ था एसिड अटैक
शनिवार की देर रात बेगूसराय के बखरी थाना इलाके में एक लड़की पर एसिड अटैक हुआ। वार्ड 23 निवासी भाजपा नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पल्लवी राठौड़ पर उस वक्त एसिड अटैक हुआ जब वह अपने घर में सो रही थी। पिता के अनुसार, रात 2 बजे के करीब बेटी पल्लवी राठौड़ जब कमरे में सो रही थी, तभी खिड़की से किसी अज्ञात शख्स ने एसिड फेंक पर लड़की पर हमला किया। इस हमले में लड़की का चेहरा झुलस गया। हाथ भी जख्मी हुआ है। घटना के बाद एसपी मनीष मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। खुद तफ्तीश की और लोगों से बातचीत की।
Begusarai Police : एसिड अटैक करने वाला गिरफ्तार : DIG
बेगूसराय के डीआईजी आशीष भारती ने बताया है कि बखरी थाना के एसिड अटैक मामले में शामिल हमलावर की गिरफ्तारी हो गई है। बेगूसराय एसपी मनीष थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देंगे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपी की तलाश सीसीटीवी के जरिए की है। सीसीटीवी में कैद जिस संदिग्ध की तस्वीर सामने आई थी, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का उस मुहल्ले में अक्सर समीप आना-जाना था। इसके साथ ही पुलिस उन तमाम बिंदुओं पर भी खुलासा करने वाली है जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे थे। हमलावर का लड़की के कमरे तक पहुंचाना और खिड़की से एसिड फेंकने समेत तमाम बिंदुओं पर एसपी मनीष खुलासा करेंगे।