BPSC Exam Cancel से जुड़ी बड़ी खबर है। आयोग ने 70वीं PT परीक्षा एक सेंटर के लिए रद्द करने का फैसला किया है।
BPSC Exam : पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा, परीक्षा रद्द
बिहार लोक सेवा आयोग की 70 प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। पटना के बापू परीक्षा भवन में आयोजित परीक्षा रद्द हो गई है। इसको लेकर जल्द ही नया एग्जाम डेट जारी किया जाएगा। आयोग ने यह फैसला पटना के डीएम की जांच रिपोर्ट पर लिया है। बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में हुई गड़बड़ी को लेकर पटना जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई थी। आयोग की आईटी सेल भी जांच कर रही है। जिन्होंने ने परीक्षा बाधित करने की कोशिश की, आईटी नियम का उल्लंघन किया उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पटना एसएसपी के नेतृत्व में टीम का भी गठन किया गया है।
BPSC : परीक्षा केंद्र में कैसे मोबाइल लेकर घुसे अभ्यर्थी
BPSC के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवी तत्वों ने परीक्षा बाधित करने की कोशिश की। यूपीएससी के नियम अनुसार, अगर किसी कारण से कुछ देर के लिए परीक्षा बाधित हुई है तो उतने देर का अतिरिक्त समय दिया जाए। बापू परीक्षा परिसर के जिस कक्ष में प्रश्न पत्र देर से पहुंचे वहां भी अतिरिक्त समय देने की बात कही थी। लेकिन, करीब एक बजे से सवा एक बजे तक उपद्रवी तत्वों ने परीक्षा बाधित किया। उनका प्रश्न पत्र उड़ा दिया। अफवाह फैलाई। कई बच्चों ने ईमेल के जरिए इसकी शिकायत की। कुछ शरारती तत्व परीक्षा केंद्र के अन्दर मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे। वह कैसे मोबाइल लेकर घुसे यह भी जांच का विषय है। आयोग ने केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट को देखते हुए बाबू परीक्षा परिसर की पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया है आयोग जल्द नई परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगा। इसके अलावा 911 सेंटर के चार लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया। वह शांतिपूर्व माहौल में संपन्न हुआ। इसको कैंसिल नहीं किया जाएगा