Train Status : बिहार में इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग से अफरातफरी; जानें, कहां-कैसे बर्निंग ट्रेन होने से बची रेलगाड़ी

रिपब्लिकन न्यूज़, मुंगेर

by Rishiraj
0 comments

Train Status : बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में रेलवे मंडल है। दानापुर स्टेशन से खुली एक इंटरसिटी ट्रेन सोमवार को बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। ट्रेन के इंजन में आग की लपटें देखकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई, हालांकि बड़ा हादसा टल गया।

Bihar News : दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी में आग की जानकारी से अफरातफरी

बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार की रात एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) होते-होते बच गई। दानापुर से चलकर भागलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (13402 Danapur Bhagalpur Intercity Express) के इंजन में धरहरा रेलवे स्टेशन पर अचानक आग लग गई। चलती ट्रेन में ऐसा होता तो शायद बड़ी घटना (Burning Train) हो जाती, लेकिन चूंकि स्टेशन पर ऐसा हुआ तो अफरातफरी के बीच ही लोको पायलट (Train Loco Pilot) ने तत्परता से अग्निरोधक (Fire Extinguisher) का इस्तेमाल कर इंजन को भी खाक होने से बचा लिया। करीब एक घंटे बाद दूसरे इंजन के सहारे ट्रेन को भागलपुर रवाना (13402 Running Status) किया गया।

मुंगेर के धरहरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात करीब आठ बजे के बाद दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग की यह घटना सामने आयी। इंजन में आग की लपटें देख लोको पायलट के अग्निरोधी उपकरण की मदद से उसपर काबू पा लिया। इस घटना के कारण करीब एक घंटा से ज्यादा समय तक ट्रेन जमालपुर-किउल रेलखंड के धरहरा स्टेशन पर खड़ी रही। बताया जा रहा है कि ट्रेन के धरहरा स्टेशन से निकलते समय ब्रेक शू के पास से आग देख लोगों ने दौड़ते हुए लोको पायलट को आवाज लगाई।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on