Bihar News में Bihar Police की Dial 112 की टीम के हादसे से जुड़ी खबर है। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है।
Bihar Police : दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सड़कों पर दौड़ रही बिहार पुलिस की डायल 112 की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। सोमवार की देर रात हुए इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब डायल 112 की टीम पेट्रोलिंग पर थी। एक जानवर को बचाने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। एक पुलिसकर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना दरभंगा जिले में हुई है।
Darbhanga News : पेट्रोलिंग के दौरान तालाब में पलटी डायल 112 की गाड़ी
दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात डायल 112 की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी सढ़वाड़ा से सिमरी जाने के क्रम में विरदीपुर चौक के पास हादसे का शिकार हो गयी। पुलिस गाड़ी के तालाब में पलटने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों जख्मी पुलिस कर्मी का इलाज DMCH में चल रहा है। मृत पुलिसकर्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी स्व महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान (59) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान चालक जीके झा और सिपाही अर्चना कुमारी के रूप में हुई है।
Darbhanga Bihar : कुत्ते को बचाने या टूटी सड़क से हादसा?
गाड़ी चालक जीके झा ने बताया कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी। इसी दौरान विरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तालाब में पलट गई। इसी कारण हादसा हुआ है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि कुहासे के कारण सड़क पर मौजूद गड्ढे के नहीं दिखने से यह हादसा हुआ है।