Bihar News में खबर बेगूसराय पुलिस के एक एक्शन से जुड़ी हुई। पुलिस ने फरार चल रहे 34 अपराधियों की सूची जारी कर 21 लाख रुपए इनाम की घोषणा भी की है।
बेगूसराय में अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया है। पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए 34 अपराधियों की सूची जारी की है। ये 34 अपराधी बेगूसराय पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड हैं। इनके खिलाफ हत्या, डकैती, शराब तस्करी, बलात्कार और दहेज हत्या से जुड़े संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा हत्या, फिर दहेज हत्या के अपराधी, 7 शराब माफिया भी सूची में शामिल
बेगूसराय में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के संगठित गिरोह की कमर तोड़ने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में एसपी योगेंद्र कुमार ने जिले के 34 ऐसे अपराधियों की सूची जारी की है जिनके खिलाफ संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सूची में हत्याकांड में शामिल 8, डकैती में शामिल 3, 7 शराब माफिया, बलात्कार के 3 गुनहगार, दहेज हत्या में शामिल 9 अपराधी तथा एसी एसटी अत्याचार में नामजद 4 अपराधी शामिल हैं।
21 लाख रुपए के इनाम की घोषणा, हर अपराधी की सूचना पर अलग-अलग इनाम
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इन 34 अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक तरफ जहां पुलिस की टीम लगातार एक्शन में है। वहीं, आम लोगों से भी अपराधियों के बारे में सूचना देने की अपील की गई है। जिले के टॉप 34 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कुल 21 लाख रुपए की पुरस्कार की घोषणा की गई है।
फरार अपराधियों की सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सामने नहीं आए।