Bihar News में खबर बेगूसराय से जहां एक एसएसबी जवान की मौत हो गई है। एसएसबी जवान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर मौत की वजह क्या है?
छुट्टी में घर आए एसएसबी जवान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये अनहोनी हुई तो कैसे? मामला बेगूसराय जिले के गढहरा थाना इलाके का है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उत्तराखंड में थे तैनात, 2 दिन पहले आए थे घर
बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एसएसबी जवान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मामला गढहरा थाना क्षेत्र के गढ़हरा वार्ड नंबर 17 का है। मृतक एसएसबी जवान की पहचान वार्ड नंबर 17 के रहने वाले सुरेश चौधरी का पुत्र लक्ष्मण चौधरी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक लक्ष्मण चौधरी उत्तराखंड में एसएसबी जवान के पद पर कार्यरत थे। 2 दिन पहले छुट्टी पर अपने घर आए थे।
सीने में उठा दर्द, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
परिजनों ने बताया कि आज अचानक लक्ष्मण चौधरी के सीने मेंदर्द हुआ।आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना एसएसबी के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। घटना की सूचना पर गढाहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि एसएसबी जवान की मौत आखिर क्यों हुई।