Sarkari Naukri : 01 मई से पूरे महीने कर सकते हैं इन 24 पदों के लिए आवेदन, चुनाव से पहले बिहार सरकार में यह नौकरी मिलेगी

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Sarkari Naukri : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में नौकरियों की बहार दिखेगी। फिलहाल, 01 मई से इन 24 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जानिए, बिहार सरकार की इस नौकरी और इसमें आवेदन की प्रक्रिया के बारे में।

Advt. No.-02-2025 bihar forest job sarkari naukri bihar news

Bihar News : वनों के क्षेत्र पदाधिकारी पद के लिए 01 जून तक कर सकते हैं आवेदन

पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जंतु विज्ञान में से किसी विषय में स्नातक की डिग्री है या अगर आप कृषि स्नातक, वानिकी अथवा अभियंत्रण में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक का डिग्रीधारक हैं तो 01 मई से एक अच्छी सरकारी नौकरी का विकल्प आपके पास है। गुरुवार 1 मई से बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में “वनों के क्षेत्र पदाधिकारी” के 24 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

01 May Day : श्रम दिवस के दिन से आवेदन की तारीख, चयन प्रक्रिया भी देखें

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के कुल 24 रिक्त पद खाली हैं। इसके लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना ने विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2025 से 1 जून 2025 चलेगी। इसमें चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी- लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और शारीरिक मापदंड परीक्षण।

पहला चरण

लिखित परीक्षा में दो पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र में 100 अंकों की सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.2 अंक काटा जाएगा। द्वितीय प्रश्न-पत्र सामान्य अध्ययन का होगा। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा। इसका पूर्णांक 300 अंक होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक काटा जाएगा।

दूसरा चरण

साक्षात्कार में उम्मीदवारों के संपूर्ण व्यक्तित्व एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए उनकी योग्यता का मूल्यांकन होगा। साक्षात्कार का कुल अंक 50 होगा। साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को लिखित परीक्षा के प्राप्तांक में जोड़ा जाएगा। दोनों के योग के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।

तीसरा चरण

वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए अंतिम चरण में शारीरिक सामर्थ्य परीक्षण होगा। यह परीक्षा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ले रही है, इसलिए इसके मापदंडों के आधार पर शारीरिक सामर्थ्य का परीक्षण किया जाएगा।

आवेदन के लिए 01 मई 2025 को इस लिंक पर क्लिक करें

सरकारी नौकरी का यह विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- भारत में जातीय जनगणना का फैसला; बिहार की तरह यह भी कोर्ट में अटकेगा?

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on