Government Jobs : ₹19,900 से ₹63,200 के वेतनमान की इस नौकरी में अपने साथ परिवार को भी जीवनभर सुविधाएं मिलती हैं। आवेदन शुरू हो चुका है। ITI कर चुके 18 से 30 साल वाले युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं।
RRB ALP Apply Online हो चुका है शुरू, अंतिम तिथि से पहले कर लें आवेदन
लोग कहते हैं कि सरकारी नौकरियां (Government Jobs) नहीं आ रही हैं। लेकिन, सच है कि फिलहाल वह नौकरियां (Govt Jobs) भी आ रही हैं, जिनका लंबे समय से इंतजार होता रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB Exam) का इंतजार कर रहे 18 से 30 वर्ष के बीच के युवा इस समय असिस्टेंट लोक पायलट के पद के लिए आवेदन (rrb alp apply online) कर सकते हैं। आपको चाहिए एक पद और यहां निकली हैं 9970 रिक्तियां। और, रेलवे (RRB ALP apply) के लगभग हर जोन के हर क्षेत्रीय बोर्ड में अनारक्षित और आरक्षित, दोनों के लिए यह नौकरियां (Vacancy 2025) आई हैं।
RRB Exam : किस जोन के तहत कौन-सा RRB कितनी वैकेंसी दिखा रहा, जान लें
Govt Jobs : हरेक RRB के लिए आवेदन की वेबसाइट है अलग, यहां से देखें जानकारी
RRB 2025 : हिंदी में देखें शैक्षणिक योग्यता, 10वीं बोर्ड के बाद यह भी है जरूरी
Government Jobs : आरक्षण के हिसाब से आयु-सीमा में छूट का भी प्रावधान देखें
RRB ALP apply से पहले, देखें किन्हें 500 रुपए का भुगतान, किन्हें 50% की छूट यहां भी