Bihar News : बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह वरीय अधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की। इसमें हरजोत कौर से लेकर वंदन प्रेयसी जैसे चर्चित नाम भी हैं।
IAS Officer : बिहार में IAS Transfer की खबर आई, जानें कौन क्या बने हैं
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने रविवार को छुट्टी के दिन भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह वरीय अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। छह आईपीएस अधिकारियों (IAS Officer) के स्थानांतरण की यह सूची रविवार शाम बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की। इस अधिसूचना में हरजोत कौर बम्हरा, मिहिर कुमार सिंह, डॉ. सफीना ए. एन., प्रेम सिंह मीणा, वंदना प्रेयसरी और कुंदन कुमार का नाम है।
Bihar News : हरजोत कौर और मिहिर कुमार सिंह की पोस्टिंग देखें
1993 बैच की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हारा को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। हरजोत कौर अब तक समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी थीं। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह अब तक पथ निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव थे, उन्हें उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
IAS Officer : डॉ. सफीना और प्रेम सिंह मीणा की नई पदस्थापना देखें
1997 बैच की आईएएस अधिकारी डॉक्टर सफीना ए एन को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। डॉ. सफीना अब तक राजस्व परिषद की अपर सदस्य के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी थीं। दो सफीना अगले आदेश तक बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक की अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। 2000 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह मीणा को राजस्व परिषद का अपर सदस्य बनाया गया है। वह अब तक मगध प्रमंडल के आयुक्त के रूप में सेवा दे रहे थे और बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक की भी जिम्मेदारी देख रहे थे।
IAS Transfer वंदना प्रेयसी का स्थानांतरण, कुंदन कुमार की जिम्मेदारी बढ़ी
2003 बैच की आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयसी को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। वह बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। वंदना प्रेयसी अब तक पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव थीं। वह सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त और उद्योग विभाग के सचिव के साथ-साथ आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी देख रही थीं।
2004 बैच के आईएएस अधिकारी कुंदन कुमार बिहार भवन दिल्ली में स्थानिक आयुक्त हैं और उनके पास निवेश आयुक्त मुंबई, बिहार फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी पहले से है। कुंदन कुमार को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार पटना का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।