Vande Bharat Express on Road : बिहार के मुजफ्फरपुर को रेलवे ने अबतक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं दी है, लेकिन नवरात्र के दौरान यहां सड़क पर एक विशेष वंदे भारत ट्रेन चलेगी। हर फेरे में यह 20-22 भक्तों को देवी मां के दर्शन कराएगी।
Durga Puja Navratri 2024 के लिए भक्तों ने बनाई अनोखी ट्रेन
बिहार में दुर्गा पूजा पर मॉडल बनाने की वर्षों पुरानी परंपरा रही है, लेकिन लाइव मॉडल देखना है तो कोई मुजफ्फरपुर आकर देखे। जिला बाढ़ से प्रभावित है, लेकिन नवरात्र को लेकर तैयारियां कमजोर नहीं पड़ी हैं। इस बार शहर की सड़क पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) चलाने की तैयारी है। इसका ट्रैक तैयार हो रहा है। इंजन तैयार हो चुका है। यह असल ट्रेन का प्रारूप है, जिसमें 20-22 यात्रियों को बैठाने की व्यवस्था रहेगी। यह ऐसी स्पेशल ट्रेन होगी जो रोड पर बने ट्रैक पर चलेगी। गति बहुत धीमी होगी, लेकिन इतनी जरूर होगी कि यात्रियों को देवी दुर्गा के दर्शन करा सके। एक विशेष पंडाल में जाकर देवी दुर्गा का दर्शन करने के लिए इसी ट्रेन में जाना होगा।
Bihar News : सबसे कम दूरी की ‘वंदे भारत’ महज 200 फीट की यात्रा कराएगी
मुजफ्फरपुर शहर के चंदवारा सोडा गोदाम चौक के पास बन रहे देवी पंडाल तक पहुंचने के लिए सबसे कम दूरी की इस ‘वंदे भारत’ की यात्रा का सुख मिलेगा। सड़क पर करीब 200 फीट लंबाई में इसके लिए रेलवे की तरह ही पटरी बिछाई जा रही है। इसी पटरी पर यह वंदे भारत चलेगी। भक्तों को पंडाल तक ले जाएगी और फिर दर्शन कराने के बाद वापस लाएगी। मतलब, भक्तों को माता का दर्शन करने के लिए इस ट्रेन का सफर करना होगा। यह मॉडल ट्रेन सोडा गोदाम पूजा समिति स्टेशन से खुलकर 200 मीटर दूर माता मंदिर जम्मू कटरा में रुकेगी, जहां भक्तों को बाबा बर्फानी और माता वैष्णो देवी का एक साथ दर्शन होगा। पूजा समिति यहां भक्तों को प्रसाद देगी और फिर उसी ट्रैक पर ट्रेन वापस सोडा गोदाम पूजा समिति स्टेशन पहुंचेगी ताकि अगले फेरे में भक्तों को लाया जा सके। इस दौरान स्टेशनों पर उसी तरह से उद्घोषणा की भी व्यवस्था की गई है।
Durga Puja 2024 : संचालन के लिए तकनीकी टीम भी रखी गई है
मुजफ्फरपुर को अभी भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात नहीं दी है, इसके लिए अभी इंतजार करना है। इधर सड़क पर मॉडल ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी है। संचालन के लिए तकनीकी टीम रखी गई है। मुजफ्फरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस मॉडल ट्रेन भले पहली बार चल रही है, लेकिन यहां ट्रेन के मॉडल से पंडाल दर्शन पहले भी कराया जाता रहा है। बार वंदे भारत का मॉडल कुछ अलग अनुभव कराएगा और साथ ही भारतीय रेलवे को भी बताएगा कि मुजफ्फरपुर को जल्द से जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे।