Bihar News : दुर्गा मंदिर के सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा, गाली देने का आरोप, SDO ने बताया, क्या हुआ था…

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में Begusarai से चौंकाने वाली खबर है। 33 वर्षों में पहली बार प्रशासनिक अफसर पर आरोप लगाते हुए नाराज मंदिर के सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।

रविवार शाम का सीसीटीवी फुटेज आया सामने (फोटो : RepublicanNews.in)

Begusarai में मंदिर प्रबंधन समिति ने सामूहिक इस्तीफे का किया ऐलान

बेगूसराय में दशहरा के दौरान बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है। अनुमंडल पदाधिकारी पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के साथ ही दुर्गा पूजा के आयोजन की पूरी जवाबदेही प्रशासन को देने की मांग की गई है। आयोजकों ने इस मामले में बेगूसराय के डीएम समेत कई वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर अपने गुस्से का इजहार किया है।

डीएम समेत कई वरीय अधिकारियों को पत्र

Bakhri SDO ने अपमानित किया, गाली दी : समिति

यह मामला बेगूसराय के बखरी अनुमंडल से सामने आया है। बखरी के श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा समिति ने डीएम को लिखे पत्र में एसडीओ सन्नी कुमार सौरव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कहा गया है कि श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा समिति पिछले 33 वर्षों से दुर्गा मेला का आयोजन करती आ रही है। लेकिन इस बार अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव द्वारा समिति के सदस्यों और पदाधिकारी को शांति समिति की बैठक से लेकर हर मौके पर अपमानित किया जाता है तथा समिति सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। रविवार की शाम करीब 7 बजे वैष्णवी मंदिर के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष रामचंद्र केसरी, सचिव सुरेंद्र कुमार राय, सह सचिव संतोष साहू समेत दर्जनों पदाधिकारी और समिति सदस्यों के साथ गाली- गलौज, अभद्र भाषा और अपमानित करने का व्यवहार किया गया है।

एफआईआर व जेल भेजने की धमकी, प्रशासन कराए दुर्गा पूजा का आयोजन

पूजा समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव पर बेवजह एफआईआर करने और जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। समिति का कहना है कि माता का जागरण कार्यक्रम को भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रोक दिया गया है। मंदिर समिति के सदस्यों ने एसडीओ पर हजारों लोगों और हिंदू धर्म की भावना को आघात पहुंचाने का आरोप लगाया है। इसका विरोध जताते हुए श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा समिति के पदाधिकारीयों ने सामूहिक इस्तीफे का फैसला किया है। समिति की ओर से डीएम को दिए गए पत्र में कहा गया है कि श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा समिति के इस फैसले के बाद यहां दुर्गा पूजा के आयोजन की पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी।

आगे की रणनीति तय करते समिति के पदाधिकारी

न सीसीटीवी, न टीवी, न बैनर लगाए, बैरिकेडिंग लगाने से इनकार किया : एसडीओ

इस पूरे मामले में एसडीओ सन्नी कुमार सौरव का पक्ष भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव और डीजीपी ने दशहरा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीएम के द्वारा भी कई निर्देश जारी किए गए हैं। उन निर्देशों का पालन करने के लिए लगातार समितियों के साथ बैठक की जा रही है। रविवार की शाम अलग-अलग पूजा पंडालों में इसकी जांच की जा रही थी। वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति में जांच के दौरान न तो सीसीटीवी मिले। न टीवी का संचालन किया जा रहा था। न बैनर लगाए गए हैं और न ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। रावण वध के लिए भी भूमि का समतलीकरण नहीं किया गया है। इसके लिए निर्देश दिए गए। ताकि भगदड़ की स्थिति न बने। लेकिन समिति की ओर से कहा गया कि आज तक यहां बैरिकेडिंग नहीं लगाया गया है। एसडीओ ने गाली-गलौज की बात से इनकार करते हुए कहा कि अगर इसका कोई सबूत है तो वह दिखाएं। मैंने आज तक किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on