Bihar News में Bihar Police के कर्मी ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते कैमरे में कैद हुए हैं। इस मामले में कार्रवाई का डंडा चला है।
Patna News : वायरल वीडियो में वसूली करते दिखे पुलिसकर्मी
राजधानी पटना में ट्रकों चालकों से वसूली करने वाले पुलिसकर्मी कैमरे में कैद हो गए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पैसे लेते हुए बाकायदा पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो गया। ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गई है। इस मामले में ट्रैफिक एसपी के आदेश पर डीएसपी ट्रैफिक ने अपनी जांच रिपोर्ट दी है। जांच में दो पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।
Patna Police : ट्रैफिक एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में पटना के बिहटा स्थित केनरा बैंक चौक पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि केनरा बैंक चौक पर खड़े पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से पैसे वसूल रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इस मामले में जांच के आदेश दिए। DSP ट्रैफिक-5 द्वारा वायरल वीडियो की जांच की गई। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में दोनों पुलिसकर्मी राजेश प्रसाद और सूचित पासवान दोषी पाए गए हैं। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ की जा रही है।