Bihar News में चर्चा Lalu Prasad Yadav के बड़े लाल Tej Pratap Yadav की। तेज प्रताप ने एक वीडियो जारी कर अपना दर्द बयां किया है।
Tej Pratap का दर्द : सरकार में नहीं तो कोई नहीं सुनने वाला
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का दर्द छलका है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव बेहद परेशान हैं। परेशानी की वजह है मंत्री पद जाने के बाद उन्हें आवंटित किया गया नया सरकारी आवास। आवास की बदहाली से परेशान तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव बता रहे हैं कि कैसे यह आवास उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। तेज प्रताप का रहे हैं कि यह घर नहीं कचरा है, कचरा। यहां आए दिन सांप निकलते रहते हैं। कई लोगों को सांप ने काट लिया है। तेज प्रताप का आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर ठेकेदार तक से शिकायत की है। लेकिन सरकार में नहीं रहने के कारण उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
मंत्री पद गया तो खंडहर थमा दिया, सांप निकल रहा : तेज प्रताप
दरअसल, मंत्री पद जाने के बाद तेज प्रताप का 3 एम स्टैंड रोड स्थित आवास खाली करवा दिया गया था। 2 महीने पूर्व वह अपने नए आवास में चले गए। उनका नया आवास स्टैंड रोड स्थित आवास नंबर 26 है। यही सरकारी आवास तेज प्रताप की परेशानी का सबब बन गया है। तेज प्रताप यादव ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि सरकारी तंत्र की उदासीनता और ठेकेदार सुनील यादव की मनमानी की वजह से आवास के नाम पर उन्हें एक जर्जर, टूटा-फूटा और कचरे से भरा घर दे दिया गया है। ना तो इसकी मरम्मत कई कराई जा रही है और ना ही शिकायत पर ध्यान दिया जा रहा है। तेज प्रताप तो यहां तक कह रहे हैं कि सरकारी आवास के नाम पर उन्हें खंडहर दे दिया गया है। बारिश के दौरान परिसर में बने गड्ढे में पानी भर जाता है। सांप और बिच्छू निकल रहे हैं। दिखावे के नाम पर मकान को ऊपर से चमका दिया गया है। तेज प्रताप ने इसके लिए सीधे तौर पर सरकारी तंत्र को जिम्मेदार ठहराया है।