Bihar News : भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ तगड़ा एक्शन, थानेदार समेत 6 सस्पेंड, 12 लाइन अटैच

रिपब्लिकन न्यूज, सारण

by Jyoti
0 comments

Bihar News में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर हुए एक्शन से जुड़ी खबर। Saran SP Kumar Ashish ने थानेदार समेत 6 को निलंबित कर दिया है।

भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी का एक्शन

Bihar Police के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर तगड़ा एक्शन

बिहार में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लंबे समय बाद देखने को मिली है। बालू माफियाओं से वसूली के आरोप में थानेदार समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि थाने के 12 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन अटैच किया गया है। इस कार्रवाई से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मचा है। यह कार्रवाई सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने की है।

Saran SP Kumar Ashish ने दोषियों को नाप दिया

अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली कर उन्हें परिचालन की सुविधा प्रदान करने के आरोप में सारण के डोरीगंज थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष से लेकर चौकीदार तक पर बड़ी कार्रवाई हुई है। थानेदार समेत छह पदाधिकारी निलंबित हुए हैं। शेष बचे 12 अन्य को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है। एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने एसडीपीओ सदर की जांच रिपोर्ट पर डोरीगंज थानाध्यक्ष पुअनि राहुल, पुअनि तेजनारायण सिंह, पुअनि अजेस कुमार सिंह, पुअनि श्रुजन मिश्रा, पुअनि दीनदयाल राय, सअनि प्रभंजन कुमार और चौकीदार सुमन मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

SDPO की रिपोर्ट पर पूरा थाना लाइन क्लोज

एसपी ने डोरीगंज थाना के शेष 12 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस केंद्र वापस कर दिया है। इसके अलावा, सभी कुल 18 पुलिस पदाधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इसके अलावा डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त सभी सिपाही और अन्य कर्मियों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि डोरीगंज थानान्तर्गत अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली कर परिचालन किये जाने के संबंध में प्राप्त सूचना की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रथम राजकिशोर सिंह से करायी गई। एसडीपीओ सदर प्रथम द्वारा अपनी रिपोर्ट में आरोपो को सही पाते हुए पासिंग गिरोह के साथ मिलकर डोरीगंज थाना के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली करवाने और कई वाहनों को पकड़कर वसूली की पुष्टि की गई थी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on