Bihar News : कोबरा के साथ रील, 35 सेकंड में खत्म हुई जिंदगी, मछली की जगह मिला था सांप

रिपब्लिकन न्यूज, कटिहार

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर Social Media पर Reels बनाने के दौरान हुई एक मौत से जुड़ी हुई। खतरनाक कोबरा के साथ रील बनाने के दौरान एक व्यक्ति को जान गवानी पड़ी है।

कोबरा के साथ रील बनाने के दौरान मौत (फोटो : RepublicanNews.in)

मछली की जगह जाल में आया कोबरा

सकलदेव मछली पकड़ने का काम करता था। वह रोज की तरह तालाब में मछली पकड़ने गया। जैसे ही उसने पानी में जाल फेंका तो उसे हलचल दिखाई पड़ी। जाल समेटने पर उसमें मछली तो नहीं मिली, लेकिन एक जहरीला कोबरा मिल गया। सकलदेव उस कोबरा को लेकर घर आया और फिर कोबरा के साथ रील बनाने लगा। यह वीडियो उसके जिंदगी का आखिरी वीडियो साबित हुआ। कोबरा के गर्दन पर उसकी पकड़ ढीली पड़ी और कोबरा ने उसे डस लिया। महज 35 सेकंड के अंदर सकलदेव की मौत हो गई। रील बनाने के दौरान मौत की यह घटना कटिहार में हुई है।

Watch Video

Social Media के लिए बना रहा था Reels

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मदुरा निवासी सकलदेव ने जहरीले कोबरा के साथ रील बनाने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला उसकी जिंदगी को लील गया। बताया जा रहा है कि सकलदेव ने मछली पकड़ने के दौरान जाल में फंसे को कोबरा को पकड़ लिया। वह कोबरा को गले में लपेटकर रील बना रहा था। परिजन इसका वीडियो शूट कर रहे थे। तभी कोबरा ने उसे डस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर कोढ़ा सामुदायिक अस्पताल पहुंचे। लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on