Train Status : पूर्व मध्य रेलवे ने एक अहम जानकारी शेयर की है। मध्य प्रदेश की ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा। यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है कि किन ट्रेनोचं पर सीधा असर पड़ेगा। यात्रा के लिए यह जानकारी अहम है।
Bihar News : जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर होगा काम
जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर सतना-बरेथिया नई लाईन के चालू करने के लिए 16 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रीएनआई/एनआई किया जाना है । इसके साथ ही दिनांक 16 सितंबर से 27 सितंबर तक जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के वाशेबल एप्रोन की मरम्मत का काम होना है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द करने की सूचना पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर की ओर से जारी की गई।
गाड़ी सं. 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस – 16.09.24 से 27.09.24 तक
गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस – 17.09.24 से 28.09.24 तक
गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 19.09.24 को
गाड़ी सं. 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 22.09.24 को
गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 17.09.24 एवं 24.09.24 को
गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 19.09.24 एवं 26.09.24 को
गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 19.09.24 को
गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 20.09.24 को
गाड़ी सं. 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 14.09.24 एवं 21.09.24 को
गाड़ी सं. 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 16.09.24 एवं 23.09.24 को
गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल – 16.09.24 एवं 23.09.24 को
गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल – 17.09.24 एवं 24.09.24 को
गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल – 16, 18, 23 एवं 25.09.24 को
गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल – 18, 20, 25 एवं 27.09.24 को
गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल – 20.09.24 को
गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल – 21.09.24 को
गाड़ी सं. 09063 वापी-दानापुर स्पेशल – 17, 20, 21 एवं 24.09.24 को
गाड़ी सं. 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल – 19, 22, 23 एवं 26.09.24 को
गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल – 19.09.24 को
गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल – 20.09.24 को
गाड़ी सं. 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल – 15.09.24 एवं 22.09.24 तक
गाड़ी सं. 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल – 17.09.24 एवं 24.09.24 तक