Bihar News : ईंट-बांस से पत्नी की हत्या; नशा उतरा तो खुद बेटे को कॉल कर बताया- तुम्हारी मां को मार डाला

रिपब्लिन न्यूज़, पूर्णिया

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लगाई शराबबंदी को आठ साल से ज्यादा हो गए, लेकिन पुलिस आज भी शराब बरामदगी ही कर रही है। शराबियों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं। अंजाम महिलाएं भुगत रही हैं।

52 साल की पत्नी की हत्या के बाद जवान बेटे को पिता ने ही दी अपनी खूनी करतूत की जानकारी। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar Police शराब की खेप पकड़ रही, शराबी नृशंस हत्या कर रहे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आठ साल पहले राज्य में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कराई थी। इसके बाद शराब खोलने की मांग उठती रही, लेकिन सरकार शराबबंदी पर कायम है। लेकिन, हकीकत यह है कि शराब कहीं-कभी बंद ही नहीं हुई। बिहार पुलिस (Bihar Police) आठ साल से रोज सीना ठोककर शराब बरामदगी दिखाती है। मतलब, शराब तो आ ही रही है। हां, शराब से मौतें भी हो रही हैं। इस बीच, शराबियों की मनमानी फिर से बढ़ती जा रही है। इस बार एक शराबी ने अपनी पत्नी की ईंट-बांस से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद अगली सुबह नशा उतरने पर ड्यूटी जाने के बाद जवान बेटे को कॉल कर बताया- “तुम्हारी मां को मैंने मार डाला है।”

Purnea Murder Case : सनकी पतियों के कारनामें में पूर्णिया की चर्चा आगे

अभी तीन दिन पहले पूर्णिया में ही एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को इसी तरह मार डाला था। उसके तीन साल के बेटे ने अपनी अंधी नानी को यह जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। अब पूर्णिया में ही एक बुजुर्ग नशेड़ी ने सनक में अपनी 52 साल की पत्नी को मार डाला। ताजा घटना पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक के पास हुई। पत्नी और तीन बड़े बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहे उमेश चौधरी (64 वर्ष) ने अपनी पत्नी चंपा देवी (52 वर्ष) की हत्या कर डाली।

डगरूआ थाना क्षेत्र के चतरा गांव का मूल निवासी उमेश चौधरी अक्सर नशे में ही घर लौटता था और अपनी पत्नी को मारता-पीटता भी था। बेटे संदीप चौधरी ने बताया कि पिता उमेश चौधरी को शराब के नशे में मारपीट की आदत थी। रविवार की देर रात भी नशे की हालत में घर पहुंचने के बाद उन्होंने मेरी मां से खाना बनाने को लेकर बहस शुरू की और फिर पिटाई। तीन बेटे और दो बेटियों में से किसी ने हत्या करते पिता को नहीं देखा, लेकिन बेटे संदीप ने बताया कि पिता उमेश चौधरी ने काम पर जाने के बाद खुद कॉल कर हत्या करने की जानकारी दी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on