Ranji Trophy : हरियाणा चुनाव खत्म, अब रणजी में बिहार से भिड़ेगा; वीर प्रताप बने कप्तान, टीम और मैच शिड्यूल देखें

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Shishir
0 comments

Ranji Trophy : हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है। अब हरियाणा रणजी ट्रॉफी मुकाबलों की मेजबानी करने जा रहा है। बिहार की टीम हरियाणा से पहला मुकाबला करेगी। टीम की सूची और मैच शिड्यूल यहां पढ़ें।

Bihar News : सात मैचों में पहला मैच 11 अक्टूबर से रोहतक में

रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप में पहुंच चुकी बिहार की रणजी टीम इस सीज़न का पहला मैच हरियाणा के खिलाफ खेलेगी। बिहार से टीम चुनकर हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम की गहमागहमी के बीच मंगलवार देर शाम टीम वहां पहुंच भी गई है। टीम की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा निवासी वीर प्रताप सिंह को सौंपी गई है। बिहार के चर्चित गेंदबाज सकीबुल गनी को उप कप्तान बनाया गया है। बिहार रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप सी में है।

इस ग्रुप में उसे मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तरप्रदेश और पंजाब की टीमों से भिड़ना है। बिहार का पहला मैच हरियाणा में है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों का संदेश भेजकर उत्साहवर्धन किया और जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। बीसीए सचिव जियाउल आरफिन, सीईओ मनीष राज एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट पर टीम को विदा किया। इससे पहले टीम की घोषणा की गई थी, जो इस प्रकार है-

  • वीर प्रताप सिंह (कप्तान)
  • सकीबुल गनी (उप कप्तान)
  • विपिन सौरभ
  • आकाश राज
  • सरमन निगरोध
  • बाबुल कुमार
  • आयुष लोहारुका
  • राघवेंद्र प्रताप सिंह
  • मयंक चौधरी
  • हिमांशु सिंह
  • सचिन कुमार सिंह
  • अभिजीत साकेत
  • अनुज राज
  • साकिब हुसैन
  • शब्बीर खान
  • ऋषभ राज
  • हर्ष विक्रम सिंह
  • जितिन कुमार यादव
  • यशपाल यादव
  • ऋषि राज

Ranji Trophy Match Schedule

11 अक्टूबर से : बिहार बनाम मेजबान हरियाणा
18 अक्टूबर से : बिहार बनाम मेजबान बंगाल
26 अक्टूबर से : मेजबान बिहार बनाम कर्नाटक
6 नवंबर से : मेजबान बिहार बनाम मध्यप्रदेश
13 नवंबर से : बिहार बनाम मेजबान पंजाब
23 जनवरी से : मेजबान बिहार बनाम उत्तरप्रदेश
30 जनवरी से : बिहार बनाम मेजबान केरल

सपोर्ट स्टॉफ
हेड कोच – अशोक कुमार
कोच – प्रमोद कुमार
सहायक कोच – एसपी नरोत्तम
फीजियो – डॉ कुंदन कुमार
ट्रेनर- गोपाल कुमार
मैनेजर – नंदन कुमार सिंह

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on