Bihar News : शराब के केस में फंसाने के लिए हाजत में किया बंद, एटीएम से निकलवाए 80 हजार, SHO समेत 6 सस्पेंड

रिपब्लिकन न्यूज, खगड़िया

by Jyoti
0 comments

Bihar News : खाकी का दामन एक बार फिर दागदार हुआ है। शराब के केस में फंसाने की धमकी देकर पुलिस वालों ने 80 हजार रुपए वसूल लिए। लेकिन डीआईजी आशीष भारती के निर्देश पर हुई जांच में जब खुलासा हुआ तो गाज गिर गई। थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

डीआईजी आशीष भारती के निर्देश पर हुई जांच के बाद थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी हुए निलंबित : File Photo

Bihar Police : शराब की बोतल के साथ खींची फोटो, हाजत में किया बंद

एक बोलेरो गाड़ी से करीब 6 लोग रात के 2 बजे घर जा रहे थे। तभी पुलिस की गाड़ी ने जांच के लिए उन्हें रोका। तलाशी के दौरान उनकी गाड़ी में शराब के बोतल रखे गए। फिर उसकी तस्वीर खींची गई। शराब के केस में जेल भेजने की धमकी देकर गाड़ी सवार लोगों को थाने के हाजत में बंद कर दिया गया। इसमें थाना अध्यक्ष भी शामिल थे। केस और जेल से बचने के लिए पैसे की मांग की गई। आखिर में पीड़ितों से 80 हजार रुपए लिए गए। यह पैसा पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों के साथ जाकर एटीएम से निकलवाए।मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। बेगूसराय-खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती के निर्देश पर जांच हुई तो आरोप सही पाए गए। इस मामले में थाना अध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह मामला खगड़िया से सामने आया है।

Khagaria News : थानेदार की मॉनिटरिंग में फर्जी केस बनाने का हुआ खेल

खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत पड़री निवासी रामदयाल पासवान के पुत्र आशुतोष कुमार ने एसपी को आवेदन देकर शिकायत की थी। इस शिकायत में उन्होंने बताया था कि 13 मार्च की रात वह 6 अन्य लोगों के साथ अपनी बोलेरो गाड़ी से बरैय गांव से अपने घर जा रहे थे। रात के करीब 2 बजे बहादुरपुर थाने की गाड़ी द्वारा पोखरा गांव में तलाशी के दौरान उन्हें रोका गया। पुलिस कर्मियों ने उनकी गाड़ी में शराब की बोतल रख दिए और मोबाइल से फोटो खींचे। फिर सभी को बहादुरपुर थाने के हाजत में बंद कर दिया गया। यह सब कुछ बहादुरपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार की जानकारी में हो रहा था। पुलिस पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर DIG आशीष भारती (IPS Ashish Bharti) ने त्वरित जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।

Begusarai News : खगड़िया बॉर्डर पर कर बखरी पहुंचे, एटीएम से निकलवाए पैसे

केस और जेल से बचने के लिए उनसे 80 हजार रुपए की डिमांड की गई। बात यह है कि बहादुरपुर थाने की पुलिस खगड़िया जिले के बॉर्डर को पार कर बेगूसराय जिले में गई। बेगूसराय के बखरी थाना इलाके में स्टेशन रोड के समीप एटीएम से 80 निकलवाए गए। पैसे लेने के बाद पीड़ितों को थाने से छोड़ा गया। इस मामले की जांच खगड़िया के अनुमंडल पुलिस पुलिस पदाधिकारी सदर 2 कर रहे थे। वह इस मामले की जांच के लिए बखरी थाना इलाके के स्टेशन रोड भी पहुंचे थे। उन्होंने स्टेशन रोड के एटीएम के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल था। सीसीटीवी फुटेज में बहादुरपुर थाने के पुलिसकर्मियों की करतूत सामने आ गई।

Khagaria Police : थानेदार समेत 6 सस्पेंड, राजेश्वर गुप्ता को बहादुरपुर थाने की कमान

खगड़िया एसपी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि डीएसपी सदर 2 द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी की जांच और जीपीएस मैप का अवलोकन किया गया। सभी पक्षों से पूछताछ की गई। इसके आधार पर उन्होंने जांच रिपोर्ट समर्पित की। इस जांच रिपोर्ट में पुलिस निरीक्षक सह ओपी अध्यक्ष अजय कुमार, चालक सिपाही नागेश्वर राम, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही भीम कुमार, चौकीदार सुरेश कुमार और चौकीदार दीपक कुमार की भूमिका संदिग्ध मिली है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बहादुरपुर ओपी के अनुसंधान इकाई में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद गुप्ता को फिलहाल बहादुरपुर ओपी का प्रभारी बनाया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on