Bihar News : रसगुल्ला ने ले ली जान, बिहार में हुई अजीब घटना, नाश्ता करने के दौरान हुई मौत

रिपब्लिकन न्यूज, शेखपुरा

by Jyoti
0 comments

Bihar News : एक रसगुल्ला अगर मौत की वजह बन जाए तो इसे नियति ही कहेंगे। बिहार में रसगुल्ला खाने से मौत की यह घटना हैरान करने वाली है।

रसगुल्ला गले में फंसने से रुकी सांस, बुजुर्ग की मौत

Sheikhpura News : नाश्ता करने के दौरान रसगुल्ला गले में अटका, मौत

मौत जब तय हो तो बहाना ढूंढ ही लेती है। लेकिन मौत का यह बहाना हैरान करने वाला है। एक व्यक्ति को भूख लगी। वह कोर्ट में काम से पहुंचे थे। भूख लगने पर वह बगल के एक होटल में नाश्ता करने गए। नाश्ते में रसगुल्ला भी शामिल था। रसगुल्ला खाते ही उनकी सांसें अटक गई। वह वहीं अचेत हो गए। लोगों ने उन्हें बचाने के तमाम प्रयास किए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। हैरान करने वाली यह खबर शेखपुरा से सामने आई है।

Sheikhpura Bihar : कोर्ट में बेलर बनने आए थे बाल्मीकि प्रसाद

शेखपुरा जिले के कुसुंभा गांव निवासी वाल्मीकि प्रसाद शेखपुरा कोर्ट पहुंचे थे। उन्हें एक केस में बेलर बनना था। कोर्ट की प्रक्रिया में देर होने की गुंजाइश थी। लिहाजा उन्होंने भूख लगने पर पास के एक होटल में नाश्ता करने का फैसला किया। वह नाश्ता करने होटल में पहुंचे। तभी खाने के दौरान रसगुल्ला उनके गले में अटक गया। इसके बाद उनकी सांसें घुटने लगी। वह बेहोश होकर गिर पड़े। काफी देर तक लोग यह समझ नहीं पाए कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। उन्हें पानी पिलाने की कोशिश की गई। आसपास के लोग उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Bihar News Today : डॉक्टरों ने बताई मौत की वजह, रहें सावधान

एक पड़ोसी के केस में बेलर बनने कोर्ट पहुंचे बाल्मीकि प्रसाद की मौत हैरान करने वाली थी। सदर अस्पताल जब उन्हें लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि रसगुल्ला का साइज काफी बड़ा रहा होगा। यही वजह है कि 65 वर्षीय वाल्मीकि प्रसाद के गले में रसगुल्ला अटक गया। वह सांस नहीं ले सके। इस कारण उनकी मौत हो गई। यह घटना हर व्यक्ति के लिए सबक है। खाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें की खाना आपके गले में न अटके।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on