BIihar News में स्पेशल टास्क फोर्स और बेगूसराय पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से जुड़ी खबर है। इस ऑपरेशन में एक कुख्यात को गिरफ्तार किया गया है।
Bihar Police : बेगूसराय में कुख्यात दिलखुश गिरफ्तार
बिहार में कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का ऑपरेशन चल रहा है। इसी कड़ी में बिहार के स्पेशल टास्क फोर्स और बेगूसराय जिला पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन के दौरान कुख्यात वांटेड अपराधी दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ खुशदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं। डकैती, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन कांडों में दिलखुश को लंबे समय से पुलिस तलाश रही थी।
IPS Manish : तो पत्थर से सिर फोड़ दोगे, बेगूसराय एसपी मनीष का वीडियो वायरल, इनकी लाठी में आवाज नहीं है
Begusarai News : रामपुर दियारा में ज्वाइंट ऑपरेशन
एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की यह कार्रवाई छौड़ाही थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस टीम ने बीरपुर थाना क्षेत्र के साहुरी निवासी दिलखुश उर्फ रजनीश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दिलखुश 50 हजार का का इनामी अपराधी है। उसके खिलाफ करीब आधा दर्जन हत्या समेत कई अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस की यह कार्रवाई छौडाही थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा में हुई है। एसटीएफ की सूचना पर बेगूसराय एसपी मनीष ने तुरंत टीम को रेड करने के लिए तैयार किया। एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस लंबे समय से दिलखुश को तलाश रही थी। तभी उसके दियारा में होने की खबर मिली।