Bihar News में खबर Bihar Teacher News की जहां एक शिक्षक को मीडिया में बयान देना महंगा पड़ गया है। शिक्षक पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है।
KK Pathak मॉडल : शिक्षक नेता होंगे बर्खास्त
शिक्षा विभाग के खिलाफ बयानबाजी करने वाले शिक्षकों के लिए यह खबर चेतावनी भरी है। शिक्षा विभाग से भले ही केके पाठक हट गए हैं। लेकिन केके पाठक मॉडल नहीं हटा है। विभाग के आदेशों के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी करने के कारण नौकरी से भी हाथ होना पड़ सकता है। एक शिक्षक नेता को विभाग ने नोटिस जारी किया है। स्पष्टीकरण की मांग करने के साथ ही विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि उनके खिलाफ बर्खास्तगी की अनुशंसा की जाएगी। इस पत्र के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ दबी जुबान से शिक्षक विभाग के रवैए का विरोध भी कर रहे हैं।
Amit Vikram को विभाग ने दिया नोटिस
यह मामला मुंगेर के हवेली खड़गपुर से सामने आया है। हवेली खड़गपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कन्या केंदुआ के शिक्षक अमित कुमार विक्रम को नोटिस जारी किया है। अमित कुमार विक्रम शिक्षक नेता हैं और अक्सर विभाग के आदेशों के खिलाफ बोलकर सुर्खियों में बने रहते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर के पत्रांक 721 के निर्देशानुसार आपके द्वारा शिक्षक आचरण के विरुद्ध कार्य करने, विभागीय आदेश का विरोध करने और विभागीय आदेश के विरुद्ध मीडिया में बयानबाजी करने का आरोप गठित किया गया है। इन आरोपों पर जवाब देने के लिए शिक्षक अमित विक्रम को 24 घंटे की मोहलत दी गई है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने या स्पष्टीकरण समर्पित नहीं करने पर बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के तहत कार्रवाई करते हुए अमित विक्रम के खिलाफ बर्खास्तगी की अनुशंसा की जाएगी।