Bihar News : मौज-मस्ती वाली जॉब, महिलाओं के साथ रात बिताओ, मोटी रकम लेकर जाओ, साइबर ठगी का खेल

रिपब्लिकन न्यूज, पटना/नालंदा

by Jyoti
1 comment

Bihar News में Bihar Police के इस अलर्ट को जरूर पढ़ लीजिए। जॉब के नाम पर युवाओं को प्ले बॉय बनने का ऑफर देने का यह खेल बेहद खतरनाक है।

जॉब के नाम पर युवाओं को प्ले बॉय बनने का ऑफर (फोटो : AI)

Playboy Sex Worker : खूबसूरत और तंदुरुस्त हैं तो प्ले बॉय बनिए

क्या आप नौकरी की तलाश में हैं? बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं? पैसे की किल्लत है? कोई खास डिग्री भी नहीं है? खूबसूरत होने के साथ तंदुरुस्त भी हैं? तो ये जॉब आपके लिए है। आइए और प्ले बॉय बन जाइए। हमारे साथ जुड़कर जिगोलो बन जाइए। महिलाओं के साथ रात भर मस्ती कीजिए। बदले में मोटी रकम लेकर घर जाइए…। जॉब का कुछ ऐसा ही ऑफर बिहार के साइबर ठग दे रहे हैं। बिहार पुलिस की साइबर सेल ऐसे शातिर ठगों को तलाश रही है। नालंदा पुलिस की साइबर टीम के एक्शन के बाद प्ले बॉय बनने का ऑफर देने वालों की तलाश तेज कर दी गई है।

Call Boy Service Job : नालंदा में पुलिस के हत्थे चढ़े जिगोलो बनाने वाले शातिर

नालंदा पुलिस (Nalanda Police) ने लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाने और उनसे शादी करने के अलावा जिगोलो और कॉल बॉय बनाने की नौकरी का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। नालंदा में साइबर थाना पुलिस ने अस्थावां थाना के सहयोग से उगावा गांव में छापेमारी कर ऐसी ही कंपनी के फ्रॉड का खुलासा किया। ये कंपनी लोगों को प्ले बॉय, कॉल बॉय और जिगोलो की नौकरी देने का दावा करती थी। साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर प्ले बॉय की नौकरी का झांसा दिया जाता था। इस साइट से जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन और होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी। इसके अलावा अन्य तरह का भी लालच देकर ये लोगों से ठगी कर रहे थे। भारत सरकार के साइबर पोर्टल प्रहार के इनपुट पर उगावा गांव से मुन्ना प्रसाद के पुत्र रूपेश कुमार, अलखदेव देव प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार और मनय पासवान के पुत्र सूरज कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

कंडोम चोर…मेडिसिन शॉप से ये कैसी चोरी?

Gigolo Playboy Job : यह पुरुष वेश्यावृत्ति है…अलर्ट मोड में बिहार पुलिस

बिहार में प्ले बॉय और जिगोलो बनने के ऑफर के खुलासे ने बिहार पुलिस को अलर्ट कर दिया है। पुरुष वेश्यावृत्ति या प्ले बॉय के बारे में बिहार के युवा फिलहाल सजग नहीं हैं। पुलिस के अनुसार, इन्हें जिगोलो कहा जाता है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें अपनी मर्जी से लोग शामिल होते हैं। युवाओं की खरीद-फरोख्त स्वेच्छा से की जाती है। यह पुरुष वेश्यावृत्ति है। ये धंधा मेट्रो सिटी में लंबे समय से चल रहा था। लेकिन अब बिहार में इसकी जड़ गहरी होने लगी है। पुलिस इस बात की तफ्तीश भी कर रही है कि प्ले बॉय के नाम पर फ्रॉड चल रहा है या फिर इस तरीके के धंधे में सचमुच लोग शामिल हैं।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on