Bihar News में चौंकाने वाली खबर Katihar से सामने आई है। पुलिस थाने से ही शराब तस्करी के खेल का खुलासा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है।
Bihar Police का दामन दागदार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद शराब की होम डिलीवरी हो रही है। पुलिस पर शराब तस्करों को दबोचने की जिम्मेदारी है। लेकिन अब पुलिस ही शराब तस्करी के खेल में शामिल हो गई है। कटिहार में एक थाने की पुलिस शराब तस्करों से पकड़ी गई शराब को ठिकाने लगा रही थी। शनिवार की रात ही शराब की खेप बरामद हुई थी। फिर शराब को थाने में छिपा दिया गया। लाजमी है कि बाद में इसकी तस्करी होती।मतलब पुलिस वाले ही शराब तस्करी करते। इस बीच थाने में छिपाई गई शराब का वीडियो वायरल हो गया। एसपी ने जांच के आदेश दिए। जांच में शराब छिपाने की पुष्टि हो गई है। लिहाजा थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है।
SHO, होम गार्ड जवान व चौकीदार निलंबित
कटिहार जिले में थाना से ही शराब की डिलीवरी का खेल चल रहा था। बरामद शराब छिपाने के आरोप में थानाध्यक्ष चौकीदार और गृहरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। यह मामला कटिहार के रोशना थाना का है। थाना परिसर में जब्त पुराने मालाखाना के क्षतिग्रस्त वाहन में करीब चार कार्टन शराब छिपाकर रखने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कोढ़ा 2 सह सदर के प्रभारी एसडपीओ धर्मेंद्र कुमार को जांच का निर्देश दिया था। जांच में इस मामले में रोशना थानाध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी सहित चौकीदार व होमगार्ड जवान की संलिप्तता सामने आई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने थानाध्यक्ष सहित चौकीदार और होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया है।
शनिवार रात बरामद किया शराब, थाने का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रोशना थानाध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी, चौकीदार सुदामा परिहार एवं गृहरक्षक बजरंगी पासवान की अनियमितता इस मामले में पाई गई। जिसके आरोप में तीनों को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, शनिवार की रात राेशना थाना क्षेत्र में आम लदे पिकअप वाहन से शराब बरामद किया गया था। अलग-अलग ब्रांड की 600 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। फिर पुलिस ने ही शराब को थाना परिसर में क्षतिग्रस्त वाहन में छिपाकर रख दिया गया था। इसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया।