Bihar News में खबर Rupauli Vidhan Sabha Bye Election के Result से जुड़ी हुई। एक बार फिर बीमा भारती नीचे से सबसे आगे हैं।
Bima Bharti नीचे से टॉप
पूर्णिया की रुपौली सीट पर एक बार फिर बीमा भारती नीचे से टॉप कर रहीं हैं। पूर्णिया लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रही बीमा भारती ने राजद के टिकट पर फिर से रुपौली का चुनाव लड़ा। अब रुपौली की जनता ने उन्हें फिर से तीसरे नंबर का तमगा देने का मन बना लिया है। अबतक के रिजल्ट यह बता रहे हैं कि बीमा भारती के लिए रुपौली के अखाड़े में टिके रहना भी मुश्किल है। क्योंकि लड़ाई अब जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच है। जबकि बीमा भारती इन दोनों की लड़ाई में नंबर दो की पोजिशन हासिल करने की कोशिश में लगीं हैं।
राउंड चार : जेडीयू व निर्दलीय में लड़ाई
रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में चौथे राउंड की गिनती हो चुकी है। चौथे राउंड की गिनती में कलाधर मंडल को 22168 वोट मिले हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 17130 वोट मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर चल रही राजद की बीमा भारती को 12223 वोट मिले हैं। कुल मिलाकर जदयू के कलाधर मंडल निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह से 5053 वोटो से आगे चल रहे हैं। फिलहाल 9 राउंड की गिनती बची हुई है। लेकिन मार्जिन इतना बढ़ चुका है कि अब बीमा भारती के लिए अखाड़े में वापसी करना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है।
Pappu Yadav को लगा बड़ा झटका, Nitish Kumar का जलवा कायम
रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पप्पू यादव ने रुपौली में अपना समर्थन बीमा भारती को दिया था। पप्पू यादव को यह उम्मीद थी कि उनके समर्थन से बीमा भारती चुनाव जीत जाएंगी। लेकिन अब तक के रुझान यह बता रहे हैं कि पप्पू यादव का जलवा भले ही पूर्णिया लोकसभा चुनाव में देखने को मिला हो, लेकिन विधानसभा के उप चुनाव में जनता ने उनके आह्वान को नकार दिया है।