Bihar News में अभी पढ़िए बेखौफ अपराधियों के आगे कैसे नतमस्तक है खाकी। पटना में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ही अपराधियों ने हमला कर दिया। एक दारोगा को गोली मारी गई है।
बिहार में सुशासन को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही बेगूसराय के नावकोठी में शराब तस्करों ने एक दारोगा खमास चौधरी की हत्या कर दी थी। अब पटना में पुलिस पर अपराधियों ने गोलियों बरसाई है। एक दारोगा को गोली मारी गई है।
चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस, दारोगा फूलन राम को मारी गोली
रविवार की देर रात बेऊर थाना क्षेत्र के बेऊर मोड़ के पास चोरी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को इनपुट मिली कि करीब आधा दर्जन अपराधी एक टेलीकॉम टावर से बैटरी चोरी कर रहे हैं। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में बेऊर थाने के दारोगा फूलन राम को गोली लगी है।
हाथ में लगी है गोली, 3 अपराधी गिरफ्तार
अपराधियों की गोलीबारी में घायल दारोगा फूलन राम के हाथ में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, जख्मी दारोगा का इलाज करवाया जा रहा है। वह खतरे से बाहर हैं। फुलवारी शरीफ डीएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अंधेरे का फायदा उठाकर 4 अपराधी भाग निकले हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बेगूसराय में शराब माफियाओं ने कर दी थी दारोगा की हत्या
बिहार में पुलिस पर हमला लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले ही बेगूसराय के नावकोठी थाना में तैनात दारोगा खमास चौधरी की हत्या कर दी गई थी। वारदात उस वक्त हुई जब खमास चौधरी शराब तस्कर को पकड़ने रात में निकले थे। दारोगा की हत्या के बाद बिहार पुलिस के दावों पर सवाल उठ रहे थे। अब पटना में पुलिस पर हमला और दारोगा को गोली मारे जाने से एक बार फिर बिहार पुलिस की साख पर सवाल उठ रहे हैं।