Bihar News में एक डबल मर्डर की वारदात से पर्दा उठ गया है। चाचा और भतीजे की हत्या लड़की के घर वालों ने की थी।
Bihar Police : सनसनीखेज वारदात के बाद बड़ा खुलासा
छठ घाट पर लड़की और प्रेमी के बीच जब नजदकियां दिखीं तो लड़की के परिजनों का खून खौल उठा। लड़के को हिदायत दी गई। उसके साथ मारपीट हुई। लेकिन वह नहीं माना। बढ़ती नजदीकियों से बौखलाए लड़की के परिजनों ने साजिश रची। लड़के के एक रिश्तेदार के मार्फत उसे फोन कर पार्टी करने के लिए बुलाया। फिर उसे गोलियों से भून डाला। चाचा की हत्या होता देख भतीजा भागने लगा। हत्यारों को डर था कि वह जुबान खोल देगा। लिहाजा भतीजे को खदेड़ कर गोलियां मारी गईं। मुजफ्फरपुर में हुए डबल मर्डर में पुलिस थ्योरी अब इस मुकाम तक पहुंच गई है।
Double Murder : उठ गया दो हत्याओं के राज से पर्दा
मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का खुलासा हो गया है। तफ्तीश में पता चला है कि बेटी के प्रेमी सूरज दास को रास्ते से हटाने लिए इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना पारू थाना क्षेत्र के मोजामा गांव की है। सूरज दास का गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। छठ पूजा के दौरान घाट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं थीं। इसकी भनक जब लड़की के परिजन को हुई तो सूरज को चेतावनी दी गई। लेकिन प्रेमी नहीं माना। इसके बाद ही हत्या की पटकथा लिख दी गई।
Muzaffarpur News : डबल मर्डर में सूरज का रिश्तेदार था शामिल
वारदात को अंजाम देने के लिए सूरज दास के एक रिश्तेदार को प्लान में शामिल किया गया। रिश्तेदार ने ही सूरज को पार्टी करने के लिए फोन कर बुलाया। फिर लड़की के परिजनों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गोलीबारी की घटना को देख भाग रहे भतीजे राजू दास की भी आरोपियों ने खदेड़कर हत्या कर दी।
चाचा-भतीजे के सिर व सीने में दागी गोलियां, डबल मर्डर से मचा कोहराम
Muzaffarpur Police : राज छिपाने के लिए हुई भतीजे की हत्या
पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि प्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने पूर्व में भी सूरज के साथ मारपीट की थी। इसके बाद भी प्रेमी लड़की को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। छठ के एक दिन पूर्व भी उसकी पिटाई की गई थी। बाइक भी तोड़े गए थे।इसके बाद बेटी के पिता ने प्रेमी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और फिर सूरज दास और उसके भतीजे राजू दास की हत्या कर दी गई। भतीजा राजू की हत्या खदेड़कर की गई, ताकि वह हत्या की बात किसी को नहीं बता सके।