Bihar News : शिक्षा विभाग के BPM का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। उनके आत्महत्या की आशंका है। नौकरी जाने के कारण वह डिप्रेशन में थे।
Bihar School News : शिक्षा विभाग के बीपीएम की मिली लाश
शिक्षा विभाग के प्रखंड परियोजना प्रबंधक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। उनकी लाश किराए के मकान के समीप मिली है। ऐसा लग रहा है कि या तो वह छत से गिर पड़े हैं या छत से कूदने के कारण मौत हुई है। उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। इसकी वजह यह है कि शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में जारी एक पत्र के अनुसार उनकी नौकरी 31 मार्च को खत्म हो रही थी। इस कारण वह डिप्रेशन में थे। यह घटना नालंदा जिले से सामने आई है।
Nalanda News : सीतामढ़ी के रहने वाले BPM की नालंदा में मौत
नालंदा के हरनौत में टीवीएस शो रूम के समीप चार मंजिला मकान के समीप से हरनौत के शिक्षा विभाग के बीपीएम मनीष कुमार ली लाश मिली है। बुधवार की सुबह 8 बजे उनके शव को बरामद किया गया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक मनीष कुमार सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। नूरसराय के बीपीएम ने बताया की वर्ष 2023 में नालंदा जिले के सभी प्रखंड में प्रखंड परियोजना प्रबंधक को शिक्षा विभाग द्वारा बहाल किया गया था। अचानक शिक्षा विभाग के ACS डॉ एस सिद्धार्थ द्वारा 18 फरवरी को एक चिट्ठी जारी कर सभी बीपीएम की मार्गदर्शिका में बदलाव की बात कही गई थी।
Nalanda Bihar : छत से गिरकर हुई मौत, PM रिपोर्ट से होगा खुलासा
27 फरवरी को जिला के शिक्षा कार्यालय द्वारा एक चिठ्ठी जारी किया गया। इस चिट्ठी में विभाग द्वारा अनुबंध को 31 मार्च को खत्म का शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया। पत्र जारी होने के बाद से मनीष कुमार डिप्रेशन में थे। इसी कारण उनके आत्महत्या की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हरनौत थानाध्यक्ष ने बताया कि बीपीएम की मौत छत से गिरकर हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पस्ट होगा यह आत्महत्या है या दुर्घटना।