Bihar News में एक चौंकाने वाली खबर स्कूल के अंदर हुई एक सनसनीखेज वारदात से जुड़ी हुई। पहली कक्षा के छात्र पर अपने साथी को गोली मारने का आरोप है।
कक्षा एक के छात्र को लगी गोली, साथी बच्चे पर ही आरोप
यह खबर हैरत में डालने वाली है। इस खबर पर भरोसा कर पाना हमारे लिए भी उतना ही मुश्किल है जितना आपके लिए। आपराधिक वारदातों का होना अपनी जगह है। लेकिन पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का अपने साथी को गोली मारने की वारदात बेहद हैरतअंगेज है। बिहार के सुपौल में हुई इस वारदात ने हर किसी को दंग कर दिया है। स्कूल के अंदर पहली कक्षा के छात्र ने अपने ही साथी को गोली मार दी। हालांकि, गनीमत यह रही की गोली बच्चे के हाथ में लगी है। फिलहाल बच्चे का इलाज किया जा रहा है। यह साफ नहीं हो पाया है की गोली चलाने वाला बच्चा कौन है और उसने गोली क्यों चलाई। हालांकि सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि आखिर पहली कक्षा का छात्र गोली कैसे चल सकता है?
स्कूल में वारदात से हड़कंप, परिजनों के आरोप में कितना दम?
सुपौल के त्रिवेणीगंज स्थित एक निजी विद्यालय में बुधवार को अजीबोगरीब वारदात सामने आई। एक बच्चे के हाथ में गोली लगी है। कक्षा एक में पढ़ने वाले घायल छात्र का नाम मोहम्मद आसिफ है। आरोप है कि मोहम्मद आसिफ के साथ कक्षा एक में ही पढ़ने वाले एक बच्चे ने गोली चलाई है। डॉक्टर के मुताबिक, आसिफ के बाएं हाथ में कलाई के समीप गोली लगी है। फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है। उसका इलाज किया जा रहा है। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चे के साथ भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। वहीं इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन फरार है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल विवादित जमीन पर है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है की जमीन के विवादित होने और पहली कक्षा के बच्चे द्वारा गोली चलाने के बीच क्या संबंध है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है की गोली चलाने वाला कौन है। लेकिन परिजन कह रहे हैं कि घायल आसिफ के साथ पढ़ने वाले एक बच्चे ने गोली मारी है।
सवाल : क्या इतने छोटे बच्चे के लिए गोली चलाना संभव है?
कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चे पर गोली चलाने के आरोप को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। सवाल उठ रहा है कि कक्षा एक में पढ़ने वाला छात्र आखिर हथियार कहां से ला सकता है? इससे भी बड़ा सवाल यह कि क्या कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र के लिए गोली चलाना संभव है? मतलब गोली चलाने के लिए जितनी ताकत चाहिए क्या उतनी ताकत कक्षा एक में पढ़ने वाले किसी छात्र के पास हो सकती है? ऐसे में यह मामला अब उलझ गया है। पुलिस की तफ्तीश के बाद ही या साफ हो पाएगा की गोली चलाने वाला दरअसल कौन है।