Bihar News में चर्चा एक ऐसे बच्चे के जन्म से जुड़ी हुई जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बच्चे को एलियन बताते हुए ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं।
बच्चे के जन्म से मचा हड़कंप
रीमा के घर खुशियां आने वाली थी। बच्चे के जन्म की तारीख करीब थी। घरवाले से लेकर रिश्तेदार तक शुभ घड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी बच्चे की सलामती की प्रार्थना कर रहे थे। बच्चे की आवाज सुन सब खुश भी हुए। लेकिन जब बच्चे पर नजर गई तो किसी ने उसे छूने की हिम्मत नहीं जुटाई। सभी डरे हुए थे। बच्चे का चेहरा और उसके शरीर को देख एलियन के जन्म की खबर गांव में फैल गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी अस्पताल में बच्चे को देखने पहुंचे। हालांकि बच्चे को देख ग्रामीण बेहद सहमे हुए हैं।
एलियन कह रहे ग्रामीण, कोई कह रहा अवतार
यह मामला बगहा से सामने आया है। बगहा के रामनगर प्राथमिक स्वथ्य केंद्र पर बुधवार को एक बच्चे के जन्म के साथ ही हड़कंप मच गया। खटौरा निवासी रीमा कुमारी जब प्रसव पीड़ा के लिए अस्पताल पहुंची तब सब ठीक था। लेकिन जब बच्चे का जन्म हुआ तो हर कोई हैरत में पड़ गया। कोई इसे भगवान का अवतार बता रहा था तो कोई बच्चे को एलियन कहकर तरह-तरह की बातें कर रहा था। बच्चे को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए।
डॉक्टर ने बताई ये वजह
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर चंद्रभूषण ने बताया कि प्रसव के बाद मां को सुरक्षित बचा लिया गया है। बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चा एक खास बीमारी से ग्रसित है। ऐसे बच्चे मां के गर्भ में ही बीमारी से ग्रसित होते हैं। बीमारी की कई अलग-अलग वजहें हो सकतीं हैं।