Bihar News में खबर शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अफसरों के बीच बढ़ते टकराव से जुड़ी हुई। सरकारी स्कूल में लाठियों से अफसरों का स्वागत करने की तैयारी है।
बिहार में ऐसा शायद पहली बार हो रहा है। एक तरफ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव कड़क आईएएस अफसर केके पाठक विद्यालयों की दशा और दिशा सुधारने का दंभ भर रहे हैं तो दूसरी तरफ शिक्षक अब लाठी लेकर खड़े हो गए हैं। यह लाठी उन अफसरों के लिए है जो निरीक्षण के नाम पर स्कूलों में शिक्षकों को जलील करने आते हैं। हालांकि शिक्षकों ने लाठी के साथ गुलदस्ते का भी प्रबंध किया है। गुलदस्ता ईमानदार अधिकारियों के लिए रखे गए हैं। शिक्षक संघ ने अब लाठी और गुलदस्ते को बिहार के हर स्कूल में उपलब्ध कराने का ऐलान कर दिया है।
DEO व प्रिंसिपल के बीच हुई थी भिडंत, एफआईआर दर्ज
असल में यह पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय करमचंद्र रामपुर बलरा में हुई एक घटना से जुड़ा है। कुछ दिन पहले इस विद्यालय में प्रिंसिपल और जिला शिक्षा पदाधिकारी के बीच बड़ा विवाद देखने को मिला था। विवाद इतना बढ़ गया कि सभी प्रशासनिक अफसरों को स्कूल तक आना पड़ा था। फिर प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। लिहाजा अब परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ लाठी और गुलदस्ते लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
संघ ने सूबे के हर स्कूल को लाठी व गुलदस्ता उपलब्ध कराने का किया ऐलान
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष लखनलाल निषाद का कहना है कि अभी तो जिला स्तर पर ही शिक्षकों को लाठी और गुलदस्तों का वितरण किया गया है। आने वाले दिनों में हम पूरे बिहार के शिक्षकों के बीच इसका वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विवाद में सभी शिक्षक प्रिंसिपल के साथ खड़े हैं। क्योंकि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कमीशन की मांग की गई थी और कमीशन नहीं देने के पर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ है।