Bihar News : बिहार में भ्रष्टाचार की पोल फिर से खुल गई। डीएसपी का रीडर घूस लेते गिरफ्तार हुआ है। यह कार्रवाई निगरानी विभाग ने की है।
Bihar Police : बिहार पुलिस के SDPO का रीडर गिरफ्तार
बिहार में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। पुलिस महकमे में केस अनुसंधान के लिए पीड़ितों और आरोपियों से खूब वसूली की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का रीडर घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ है। निगरानी विभाग ने एसडीपीओ के रीडर को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए दबोचा है। निगरानी की टीम सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरेंद्र कुमार के रीडर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी पहल के रूप में देखी जा रही है। गिरफ्तारी की खबर से जिले भर के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है।
Supaul News : सुपौल में निगरानी टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
वीरपुर में एक केस को लेकर पीड़ित व्यक्ति से सहयोग के बदले एडीपीओ के रीडर ने 30 हजार रुपये की मांग की थी। इस बाबत पीड़ित ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय रकम लेते वक्त रीडर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार को भी इसकी सूचना दी गई। एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने रीडर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें विजिलेंस की टीम से इसकी जानकारी प्राप्त हुई है।
Vigilance Raid Bihar : गिरफ्तारी के बाद सरकारी दफ्तरों में मचा हड़कंप
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में हलचल तेज हो गई है। कर्मचारी एक-दूसरे से इस कार्रवाई की चर्चा करते देखे गए। यह घटना न केवल प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। बल्कि यह भी दर्शाती है कि अब भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। रीडर के खिलाफ निगरानी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही, रिश्वत की रकम को जब्त कर आवश्यक साक्ष्य भी एकत्र किए जा चुके हैं। मामले की जांच जारी है और संभावना है कि इसमें और भी नाम सामने आ सकते हैं।