Bihar News : बिहार में तीन IPS अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी, संपत्ति जप्त करने आ गए नैयर हसनैन खान, अमित लोढ़ा की भी पोस्टिंग

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार में तीन आईपीएस अधिकारियों को नई और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद आईपीएस नैयर हसनैन खान की पोस्टिंग कर दी गई है।

IPS Nayyar hasnain khan bihar police posting news
फिर से EOU के ADG बने नैयर हसनैन खान

IPS Officer Bihar : परेश सक्सेना, नैयर हसनैन खान और अमित लोढ़ा को जिम्मेदारी

बिहार पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग करते हुए नई जिम्मेदारी दी है। इस लिस्ट में परेश सक्सेना, अमित लोढ़ा और नैयर हसनैन खान का नाम शामिल है। नैयर हसनैन खान को SSB के IG पद से हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिलीज किया था। जबकि आईपीएस अमित लोढ़ा को राज्य सरकार ने प्रमोशन दिया था। आईपीएस परेश सक्सेना को एडीजी असैनिक सुरक्षा, IPS नैयर हसनैन खान को एडीजी एडीजी EOU और आईपीएस अमित लोढ़ा को एडीजी अपराध अभिलेख ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है।

Bihar Police : फिर से EOU के ADG बने नैयर हसनैन खान

बिहार कैडर के तेज तर्रार आईपीएस नैयर हसनैन खान को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें आर्थिक अपराध इकाई का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। सितंबर में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले भी खान EOU के ADG थे। सूत्रों के अनुसार, अपराधियों की अवैध संपत्ति जप्त करने के लिए ही नैयर हसनैन खान को विशेष तौर पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on