Bihar News : तेज रफ्तार से भाग रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई; चार की मौके पर मौत, 5 घायल

रिपब्लिकन न्यूज़, बेगूसराय

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : रविवार को पौ फटते समय एक भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं। तेज रफ्तार से भाग रही स्कॉर्पियो गाड़ी के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ।

Accident Today : चलती गाड़ी का टायर फटने से बेगूसराय में सड़क हादसा

बेगूसराय में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना खगड़िया-बेगूसराय के बीच नेशनल हाइवे पर रविवार की सुबह पौ फटने के पहले हुई। हादसा लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास हुई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस रास्ते पर बीच-बीच में कई जगह मेटल के बैरिकेडिंग जैसे डिवाइडर लगे हैं, जिसके कारण गाड़ी सड़क छोड़ दूसरी तरफ नहीं जा पाती है, वरना इस हादसे में आसपास के भी लोग घायल हो सकते थे।

तेज आवाज सुन लोगों की नींद टूटी, देखा भीषण हादसा

मृतक और घायल सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर किसी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। घायलों ने बचाने आए स्थानीय लोगों को बताया कि स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया था। इस हादसे से इतनी तेज आवाज हुई कि लोगों की नींद टूट गई और दौड़ते-भागते बचाने को आए। गाड़ी के अंदर चार को बचाने की स्थिति नहीं थी। पुलिस की मदद से पांच घायलों को तुरंत बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। अस्पताल में इलाजरत अंशु कुमार, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार ,गोलू कुमार और सत्यम भी इसी परिवार से जुड़े हैं।

बेगूसराय-खगड़िया के बीच हाइवे से मलबा हटाया गया

सदर डीएसपी सुबोध कुमार के मुताबिक सभी लोग पहाड़चक गांव के निवासी थे और शनिवार की रात एक मांगलिक कार्यक्रम के बाद घर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर घटनास्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटवाया, ताकि खगड़िया-बेगूसराय के बीच इस अति-व्यस्त सड़क पर आवाजाही सामान्य हो सके। इस घटना ने मृतकों के साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों के परिवारों में कोहराम मचा दिया है। चूंकि घटनास्थल और इन लोगों के घर में दूरी नहीं थी, इसलिए परिजन भी मौके पर जल्दी पहुंच गए।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on