Nitish Kumar भले ही केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में साथ हों, लेकिन उनकी पार्टी जनता दल यूनाईटेड के दागी नेताओं पर कार्रवाई रुक नहीं रही है।
Radha Charan Seth : केंद्र पर लगा था परेशान करने का आरोप
28 जनवरी 2024 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड के विधान पार्षद राधा चरण साह उर्फ राधा चरण सेठ पर प्रवर्तन निदेशालय समेत केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई हो रही थी तो केंद्र सरकार पर जान-बूझकर परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा था। जदयू अपने सेठ के पक्ष में केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल रहा था। लेकिन, फिर जदयू की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी के साथ सेठ एक तरह से अकेले पड़ गए हैं।
अब प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) राधा चरण सेठ के उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की संपत्तियों को भी न केवल सामने लाना शुरू कर दिया है, बल्कि तत्काल इन संपत्तियों को जब्त (अटैच) भी कर रही है। जब्त की गई संपत्ति में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में MSD स्कूल और हिमाचल प्रदेश के मनाली में इंटर कॉन्टीनेंटल रिसॉर्ट शामिल है। ईडी की अपीलीय प्राधिकरण ने तमाम मामलों को सुनने के बाद संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया है।
Bihar News में अक्सर छाए रहते हैं राधा चरण साह
राधा चरण साह बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के रहने वाले हैं। कहा जाता है कि 1971 में भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के रेलवे स्टेशन के पास उनके पिता की जलेबी की दुकान चला करती थी और राधा चरण भी यही काम देखते थे। फिर कुछ लोगों से कनेक्शन बना और राधा चरण ने खुद को इस जलेबी दुकान से हटाकर होटल व्यवसाय में जोड़ा। इसके बाद वह होटल बिजनेस में आगे बढ़े। फिर कई बड़े प्रतिष्ठानों के साथ चावल मिल, कोल्ड स्टोरेज आदि का धंधा किया। लेकिन, असल में यह बाहरी धंधा बनकर रहा। साह ने खुद को बालू के कारोबार में खूब पैसा कमाया। काली कमाई का रास्ता बना लिया। इसके बाद वह कई रिसॉर्ट के मालिक बन गए। आरा में होटल, रिजॉर्ट आदि तो है ही; उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल में भी कई तरह का धंधा है।
सोन नदी के बालू की अवैध उगाही के धंधे में साह का बड़ा नाम बन गया। अवैध खनन से जुड़ी राधाचरण साह की कंपनी ब्रॉडसन कमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड की 26.19 करोड़ की दो संपत्ति को ED ने जब्त करते हुए दावा किया था कि बालू की अवैध कमाई में एमएलसी का बेटा कन्हैया प्रसाद भी शामिल है। ईडी ने फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद (यूपी) में MSD स्कूल और हिमाचल प्रदेश के मनाली में इंटर कॉन्टीनेंटल रिसॉर्ट को अटैच किया है।