Bihar Board Result : मैट्रिक परीक्षा का टॉपर फाइनल करने में क्यों हुई मशक्कत, 123 स्टूडेंट्स ने हासिल किए टॉप 10 नंबर, यहां देखिए टॉपर्स की लिस्ट

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Board Result : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। लेकिन बोर्ड को टॉपर फाइनल करने में काफी मशक्कत हुई। वजह यह थी कि टॉप 10 नंबर हासिल करने वाले छात्रों की संख्या इस बार 123 रही।

Bihar Board : साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा स्टेट टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार टॉप 10 नंबर हासिल करने वालों की संख्या 123 है। स्टेट टॉपर में तीन नाम हैं। साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा स्टेट टॉपर बने हैं। तीनों स्टेट टॉपर्स को 500 में से 489 नंबर आए हैं। जबकि 488 नंबर लाकर दूसरे स्थान पर रहने वाले तीन स्टूडेंट पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज हैं। जबकि तीसरे पायदान पर 487 नंबर लाने वाले मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार हैं।

टॉप 10 नंबर हासिल करने वाले 123 स्टूडेंट की सूची यहां क्लिक कर देखिए

Bihar News : 82 फीसदी छात्र सफल, इन्होंने हासिल किया 486 और 485 नंबर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शनिवार 29 मार्च को जारी कर दिया गया। राज्य के नीतीश कुमार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने परीक्षा फल की घोषणा की। टॉप 10 मेधा सूची मैं 123 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया, जिनमें 63 छात्र और 60 छात्राएं शामिल हैं। मैट्रिक परीक्षा में 15,58,077 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें 8,05,393 छात्राएं और 7,52,685 छात्र थे। परीक्षा में 470845 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 484012 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 307793 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 12 लाख 79 हजार 294 छात्रों ने परीक्षा पास की है। यानी कुल 82% छात्र परीक्षा में सफल हुए। शनिवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के ACS डॉ एस सिद्धार्थ और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया। आनंद किशोर ने बताया कि 486 नंबर लाकर 6 छात्र चौथे स्थान पर रहे इनमें साकेत कुमार, प्रणव कुमार, सुशांत कुमार, आदित्य, रत्नेश कुमार और कृषिका दुबे शामिल हैं। जबकि 485 नंबर हासिल कर पांचवें स्थान पर रहने वालों की संख्या आठ है। इनमें रंजन कुमार रौनियार, संस्कृति कुमारी, धरणी धर, निशा कुमारी, कृति कुणाल, उत्कर्ष राज, मोहम्मद आरजू और सृष्टि प्रिया हैं।

Anand Kishore : बिहार बोर्ड के 123 छात्रों को टॉप नंबर

इसी तरह 483 नंबर हासिल कर राज्य में सातवें स्थान पर रहने वालों की संख्या 14 है। ये स्टूडेंट्स सोनाली सुमन, करिश्मा कुमारी, विशाल कुमार, आकाश कुमार, इशाना परवीन, विवेक कुमार, रूपम कुमारी, राजीव कुमार मंडल, आयुष रंजन, नेहा कुमारी,तनय भार्गव, प्रवीण कुमार, मानसी सिंह और गुड़िया कुमारी हैं। जबकि 482 अंक हासिल कर टॉप 8 में रहने वालों की संख्या 13 है। ये 13 स्टूडेंट्स शालू कुमारी, शुभम कुमार, नव ज्योति, अनीशा भारती, उत्कर्ष प्रसाद केसरी, अंजली कुमारी, दिशा श्री, विवेक कुमार, मनीष कुमार यादव, अंकित कुमार, सिद्धार्थ यदुवंशी, रुचि कुमारी और अंशु प्रिया हैं। अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इस बार मैट्रिक परीक्षा का टॉपर फाइनल करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा परिणाम में टॉप 10 परीक्षार्थियों की सूची जारी करता है। इस बार टॉप 10 नंबर हासिल करने वालों की संख्या 123 रही।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on