Bihar News : कांड अनुसंधान में लापरवाही बरतने वालों पर एक बार फिर कार्रवाई हुई है। बेगूसराय और खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती ने 7 दरोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है।
Bihar Police : 7 दरोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन
बेगूसराय और खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती (IPS Ashish Bharti) लगातार एक्शन मोड में हैं। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन का हंटर चला रहे हैं। इस बीच बेगूसराय जिला पुलिस के अनुसंधानकर्ताओं पर उन्होंने कार्रवाई की है। एससी एसटी एक्ट के कांडों की समीक्षा के दौरान डीआईजी ने बड़ी लापरवाही पकड़ी है। लापरवाही बरतने वाले बेगूसराय जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीआईजी के एक्शन से कुल 9 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।
थानेदार समेत 5 दरोगा नप गए, आईपीएस आशीष भारती का एक्शन
Begusarai News : इन SI और ASI पर डीआईजी ने की कार्रवाई
मंगलवार को बेगूसराय के DIG आशीष भारती ने बेगूसराय जिला के अनुसंधानकर्ताओं के साथ एससी एसटी एक्ट के कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थाना बेगूसराय के पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रताप पासवान एवं एससी एसटी थाना बेगूसराय की सहायक अवर निरीक्षक पूनम देवी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया है। जबकि जीरो माइल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ब्रिज किशोर तिवारी, मटिहानी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, बखरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र राम, पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र राम, एससी एसटी थाना की पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी शिवसती, एससी एसटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मोती चंद्र राम तथा परिहारा थाना के सहायक अवर निरीक्षक धनंजय कुमार को एक-एक निंदन देने का निर्देश दिया गया है।
Begusarai Police : कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : DIG
बेगूसराय के DIG आशीष भारती ने साफ कहा है कि कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुसंधान लंबित रखने अथवा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इससे पहले SC ST एक्ट से जुड़े कांडों की समीक्षा के दौरान खगड़िया जिले के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी डीआईजी आशीष भारती ने कार्रवाई की थी। मंगलवार को समीक्षा के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेगूसराय जिला पुलिस अधीक्षक मनीष एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हुए। डीआईजी ने सभी कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों में त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण करने तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी और कुर्की करने का निर्देश दिया।