Bihar News : बिहार पुलिस के ASI ने खुद को मारी गोली, वारदात से हड़कंप, पुलिस लाइन में मिली डेडबॉडी

रिपब्लिकन न्यूज, गया

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार पुलिस के ASI ने आत्महत्या कर ली है। उसने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी है। लाश पुलिस लाइन से बरामद की गई है।

लखीसराय के रहने वाले थे ASI नीरज कुमार

Bihar Police : गया पुलिस लाइन में ASI ने की आत्महत्या

बिहार पुलिस के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ASI की लाश पुलिस लाइन से बरामद की गई है। यह घटना गया पुलिस लाइन में हुई है। ASI ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है। घटना गया पुलिस लाइन बैरक नंबर दो के समीप पार्क में रात्रि करीब 12 बजे के बाद हुई है। हैरत की बात यह है कि गोली की आवाज किसी ने नहीं सुनी।

Gaya News : लखीसराय के रहने वाले थे ASI नीरज कुमार

गुरुवार की सुबह जब पुलिस जवान पार्क पहुंचे तो देखा की एएसआई की कनपटी से खून आ रहा है। उस समय एएसआई की मौत हो चुकी थी। मृतक एएसआई की पहचान 40 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है। वह गया जिले के मुफस्सिल थाना में तैनात थे। वह लखीसराय जिला के रहने वाले थे। एएसआई नीरज कुमार 40 दिनों के छुट्टी पर थे। लंबे समय बाद वह ड्यूटी ज्वाइन करने गया आए थे। मौके से पुलिस ने मृत दरोगा का सर्विस रिवाल्वर बरामद किया है। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Gaya Police : आत्महत्या के कारणों को तलाश रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मृतक एएसआई के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी व्यक्तिगत या मानसिक तनाव की बात सामने आ रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमाटर्म रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on