Bihar News : दाखिल खारिज में लाखों का खेल देख भड़के मंत्री, CO सस्पेंड, बैंक के जरिए लिए पैसे

रिपब्लिकन न्यूज, पटना/अररिया

by Jyoti
0 comments

Bihar News : दाखिल खारिज में खेल करने पर एक अंचल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मंत्री संजय सरावगी ने भ्रष्टाचार पर तगड़ा एक्शन लिया है।

Bhumi Bihar Minister sanjay saraogi land bihar news

Sanjay Saraogi : रानीगंज के अंचल अधिकारी निलंबित

बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रहा है। विभागीय मंत्री संजय सरावगी एक्शन मोड में है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दाखिल-खारिज के मामले में अनियमितता की शिकायत पर सख्त रुख अख्तियार किया है। मंत्री के निर्देश के बाद अररिया जिले के रानीगंज के अंचलाधिकारी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। उनपर दाखिल खारिज के एवज में अपने एवं अपने एक परिचित के बैंक एकाउंट के माध्यम से रुपये लेने का आरोप है।

Bihar Land Survey : रिश्तेदार के जरिए बैंक खाते में लिए लाखों

मंत्री सरावगी ने बताया कि अररिया के रानीगंज अंचल अधिकारी प्रियव्रत कुमार के विरूद्ध प्राप्त परिवाद पत्रों में उनके विरूद्ध अपने पद का दुरूपयोग करने, दाखिल-खारिज की स्वीकृति या अस्वीकृति के एवज में स्वयं के एवं अपने परिचित अनुनय कुमार के एसबीआई के बचत खाते में अवैध रूप से राशि प्राप्त करने जैसी शिकायतें प्रतिवेदित हैं। परिवादी ने अपने आवेदन में दो लाख पचहत्तर हजार रुपये की राशि अंचल अधिकारी एवं दो लाख रुपये की राशि अनुनय कुमार के खाते में जमा किये जाने संबंधी साक्ष्य संलग्न किये हैं।

Land And Revenue Department Bihar : अवैध पैसे का नहीं मिला हिसाब

इन शिकायतों के संदर्भ में समाहर्त्ता, अररिया के पत्रांक-801/रा० दिनांक 24.03.2025 से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार विभागीय पत्रांक-437 (15) दिनांक 19.03.2025 के आलोक में जिला स्तर पर गठित त्रिस्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट में बैंक जमा पर्ची के संबंध में आरोपी अंचलाधिकारी द्वारा उक्त राशि को सेल्फ डिपॉजिट बताया गया है। जबकि विभागीय पोर्टल पर CO द्वारा समर्पित वित्तीय वर्ष 2024-25 की संपत्ति विवरणी में उनके द्वारा कोई ऐसी संपत्ति नहीं घोषित की गई है, जिससे उन्हें नगद राशि की प्राप्ति हो सके। इससे उनका उक्त राशि सेल्फ डिपॉजिट बताना संदेहास्पद प्रतीत होता है। CO के विरूद्ध प्रतिवेदित उक्त गंभीर आरोपों के आलोक में अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा इन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए अंचल अधिकारी प्रियवर्त कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि के लिए उक्त अंचलाधिकारी का मुख्यालय आयुक्त का कार्यालय, पूर्णियां प्रमण्डल, पूर्णियां निर्धारित किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on