Bihar News : एसिड अटैक कांड में नया मोड़, DM पहुंचे पीड़िता के घर, भू-माफियाओं के भीड़ में शामिल होने का शक, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला

रिपब्लिकन न्यूज़, बेगूसराय

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : एसिड अटैक कांड में नया मोड़ आ गया है। डीएम तुषार सिंगला पीड़ित के घर पहुंचे। इस बीच आरोपी की मां ने बेटे का अंतिम संस्कार करने की बात कही है। भीड़ में भू-माफियाओं के शामिल होने की आशंका जताई गई है।

Begusarai News : एसिड अटैक पीड़िता के घर पहुंचे डीएम, NHRC पहुंचा मामला

बेगूसराय में हुए एसिड अटैक कांड के बाद बुधवार को डीएम तुषार सिंगला ने पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। परिजनों और सामाजिक कार्यकताओं ने आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की। डीएम ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के तहत मामला चलाया जाएगा और उनकी सजा तय कराई जाएगी। इसके साथ ही, डीएम ने इलाके में अवैध तरीके से एसिड की बिक्री पर एक्शन का भी निर्देश दिया है।

दूसरी तरह एक आरोपी की मां ने अपने बेटे को मृत मानते हुए उसके अंतिम संस्कार करने की बात कही है। लेकिन पीड़िता के दर्द में शामिल सामाजिक लोगों के बीच असामाजिक तत्वों के शामिल होने और भू माफियाओं द्वारा साजिश रचे जाने की आशंका भी जताई है। अब यह मामला राज्य मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। सूबे के डीजीपी समेत तमाम वरीय अधिकारियों और राष्ट्रीय महिला आयोग को इस मामले की जानकारी दी गई।

Bakhri Begusarai : स्पीडी ट्रायल से दिलाएंगे सजा : डीएम, सड़क पर न्याय के लिए पैदल मार्च

बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 23 निवासी संजय सिंह राठौर की बेटी पल्लवी राठौर पर 5 अप्रैल की रात एसिड अटैक हुआ था। इस मामले में महबूब आलम और अंजनी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी मनीष ने खुद इस मामले की मॉनिटरिंग करते हुए आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है।

इस बीच बुधवार को डीएम तुषार सिंगला ने पीड़िता पल्लवी राठौड़ के परिजनों से मिलकर स्पीडी ट्रायल से सजा मुकर्रर कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही बखरी में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर पैदल मार्च किया। इस दौरान आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

Begusarai Bihar : मेरा कसूर ये है कि मेरी कोख से अपराधी ने जन्म लिया, मैं पीड़ित बच्ची के साथ हूं

इस बीच कांड के एक आरोपी अंजनी कुमार सिंह की मां विमल सिंह ने मानवाधिकार आयोग को चिट्ठी लिखकर बड़ी साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरा कसूर इतना है कि मेरी कोख से अपराधी ने जन्म लिया। मैं पीड़ित बच्ची के साथ हूं और यही कारण है कि मैंने अपने आरोपी बेटे अंजनी कुमार सिंह को मृत मानते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। ‘

इस बीच मंगलवार की रात कुछ लोग आरोपी अंजनी सिंह के घर पर पहुंचे और उसकी बुजुर्ग मां को पीड़िता के घर पर लेकर गए। यहां आरोपी अंजनी कुमार सिंह की मां ने सामाजिक लोगों के सामने यह कबूल किया कि उसका अपराधी बेटे से कोई रिश्ता अब नहीं है।

Begusarai Police : पीड़िता के साथ खड़े लोगों की भावनाओं को भड़का कर हत्या और संपत्ति कब्जा करने की साजिश

विमल सिंह ने कहा है कि एसिड अटैक की पीड़िता के साथ संवेदना जाता रहे सामाजिक लोगों के बीच भू माफिया शामिल हो गए हैं। भू माफियाओं ने आरोपी अंजनी कुमार सिंह की विधवा मां और उनके बच्चों का दाना-पानी बंद करवा दिया है। दुकानदारों को राशन देने से मना कर दिया गया है। मानवाधिकार आयोग समेत अन्य अधिकारियों को लिखे गए पत्र में महिला विमल सिंह ने अपने और अपने दोनों पोते समेत परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि कुछ भू माफिया एसिड कांड की पीड़िता के साथ खड़े लोगों की भावनाओं को भड़का कर उनके घर और अन्य संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं।

इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में आरोपी अंजनी सिंह की मां कहती दिख रही है कि उसने अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं भीड़ में शामिल कुछ लोग महिला को धमकी देते नजर आ रहे हैं। महिला ने मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, बिहार के डीजीपी और बेगूसराय एसपी समेत अन्य अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on