Bihar News : बेटी को मारकर बाथरूम में रखा, बाहर से जड़ा ताला; खुद दो पत्नी रखने वाले शख्स ने साक्षी को क्यों मारा?

रिपब्लिकन न्यूज़, समस्तीपुर

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : धर्म अलग नहीं था। जाति अलग थी। अगड़ा-पिछड़ा वाला भी मामला नहीं था। फिर भी यह प्रेम नहीं फला। उस घर में भी नहीं, जहां एक रिटायर्ड फौजी हिंदू होकर दो पत्नी रखता है। उसने बेटी को बाथरूम में रखा और बहार से ताला जड़ दिया। बेटी की मां ने मुंह खोल दिया और अब वह पुलिस गिरफ्त में है।

Horror Killing : समस्तीपुर में युवती की हत्या, पुलिस ने बाथरूम से बरामद किया शव

पांच दिन पहले वह जिंदगी जीने के लिए घर से जब भाग रही थी, उसे पता नहीं था कि वहीं लौटकर आएगी और उसका अपना पिता ही उसे मार डालेगा। मारने के बाद भी वह पूरे इत्मिनान से पुलिस को बरगला रहा था कि लड़की किसी के साथ भाग गई थी और जब हमलोग उसे लेकर आए तो खुद ही सुसाइड कर ली। लेकिन, पुलिस को पहले ही लड़की की मां ने सब बता दिया था। समस्तीपुर में सामने आई हत्या की यह वारदात न तो हिंदू-मुस्लिम का मामला है और न अगड़ा-पिछड़ा वाला। लेकिन, लड़की मारी गई। खास बात यह भी कि मारने वाला पिता खुद फौजी रहा है, हिंदू है और दो जीवित पत्नियों का पति है।

Bihar News : ब्राह्मण लड़के के साथ भागी तो राजपूत पिता ने जान ले ली

यह मामला समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के तांडा गांव का है। कुछ ही दूर पर रहने वाले युवक-युवती का प्यार बढ़ रहा था। लड़का ब्राह्मण और लड़की राजपूत। कानोंकान खबर लड़की के पिता तक पहुंच गई। मामला कुछ अलग रूप ले, इससे पहले प्रेमी के साथ साक्षी भाग गई। चार अप्रैल को वह दिल्ली भागी तो उसके घर वालों को पता चल गया। इसके बाद दबाव बनाते-बनाते आखिरकार साक्षी को उसके ममेरे भाई ने दिल्ली में प्रेमी के घर वालों से हासिल कर लिया। वह आठ अप्रैल को समस्तीपुर पहुंची और उसी रात गला घोंटकर उसकी हत्या कर उसके शव को बाथरूम में बंद कर दिया गया। जब नौ अप्रैल को उसकी मां ने अपनी बेटी का अतापता नहीं देखा तो पति से पूछा। पति ने कहा कि वह जिंदा है, लेकिन उससे मिलने नहीं दे रहा था।

Boyfriend Girlfriend : प्रेमी के परिजनों ने वीडियो भेजकर सौंपने का प्रमाण दिया

साक्षी की मां को जब अपनी बेटी नहीं मिली तो उसने अपने बहनोई को घर बुलाया। साढू़ विपिन कुमार को भी साक्षी का पिता मुकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बरगलाता रहा। जब घंटों यह क्रम चलता रहा तो साक्षी की मां ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि भगा ले जाने वाले प्रेमी के परिवार वालों ने वीडियो प्रमाण के साथ साक्षी को उसके ममेरे भाई के हाथों सौंपा था। इस बात के बाद पुलिस ने बुधवार की रात मुकेश सिंह के घर खोजबीन शुरू की। बाथरूम में ताला लगा देख पूछताछ की गई और उसे खुलवाया गया तो लाश सामने नजर आ गई।

Bihar Police : सुबह में सुसाइड बात बताता रहा पिता, मौत का समय भी देखेगी पुलिस

पुलिस ने मुकेश सिंह ने पूछताछ की तो उसने बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे साक्षी की आत्महत्या की बात बताई। अब पुलिस पोस्टमार्टम कराने के साथ ही रिपोर्ट में मौत की वजह के साथ समय को भी देखेगी। सुसाइड में गले पर दूसरे तरह का निशान आता है, जबकि हत्या की रिपोर्ट दूसरी नजर आती है। इसके अलावा मौत के समय और पिता के बयान से भी मिलान होगा। गिरफ्तार मुकेश सिंह के पास अभी इस बात का जवाब नहीं है कि जब उसी के अनुसार साक्षी ने आत्महत्या कर ली थी तो उसने अपनी पत्नी या साढ़ू को उसके जिंदा होने की बात क्यों बताई थी? साक्षी की मां मुकेश सिंह की दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी और उसके तीन बच्चे भी उसी घर में रहते हैं। पहली पत्नी के एक बेटे, यानी साक्षी के सौतेले भाई पर भी इस हत्या में शामिल होने की बात सामने आ रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on