Bihar News : इतनी गोलियां चलीं कि खोखा गिनना मुश्किल, बैक टू बैक दागी 10 गोलियां, दिनदहाड़े युवक की हत्या

ब्रजेश कुमार, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : फिल्मी अंदाज में अपराधियों ने एक युवक को भून डाला। अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और फरार हो गए।

Bihar Crime : पटना में युवक को गोलियों से किया छलनी

राजधानी पटना में अपराधियों ने खूनी खेल खेला है। अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। बैक टू बैक करीब 10 राउंड गोलियां चली है। युवक के शरीर में कई गोलियां दाग दी गई। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते, अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और बड़े ही आराम से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वारदात की सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने करीब आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। हत्या की वारदात में शामिल अपराधियों ने कई पिस्टल से फायरिंग की है। राजधानी पटना में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस के दावों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।

Patna News : बैक टू बैक शरीर में दाग दी 10 गोलियां

पटना के मसौढ़ी थाना इलाके में हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। शनिवार की दोपहर जहानाबाद रोड स्थित बिजली ऑफिस से सटे कैंब्रिज कोचिंग के समीप यह घटना हुई है। अपराधियों ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पूरण चक संघतपर निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र छोटन कुमार (30 वर्ष) को मौत के घाट उतार दिया। वारदात थाना से महज कुछ दूरी पर ही हुई है। चश्मदीदों के मुताबिक, अपराधियों ने करीब 10 गोलियां चलाई है। इनमें से अधिकतर गोलियां छोटन के शरीर में जा घुसी।

Patna Police : कठघरे में पुलिस, सूचना के बाद भी आने में देरी

हत्या की इस सनसनीखेज वारदात ने मसौढ़ी थाना पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है। एक युवक पर एक दर्जन राउंड गोलियों की बरसात हुई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा है। ऐसे में सवाल पुलिस की मुस्तैदी और पेट्रोलिंग दोनों पर उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस मौके पर तुरंत नहीं पहुंची। लिहाजा अपराधी भागने में सफल रहे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on