Train Status : पूर्व मध्य रेलवे ने बुधवार को ट्रेन परिचालन से संबंधित तीन महत्वपूर्ण खबरें दीं। एक बहुत अच्छी कि चैत्र नवरात्र में मैहर वाली माता का दरबार ले जाने वाली 5 ट्रेनें बढ़ गई हैं। जम्मूतवी की एक ट्रेन के रद्द होने की भी खबर आई है।
Navratri 2025 : मैहर में पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव मिला, यहां लगता है बड़ा मेला
चैत्र नवरात्र (Navratri 2025) पर मध्य प्रदेश के मैहर में बड़ा मेला लगता है। कहा जाता है कि जब भगवान शंकर क्रोध में देवी सती का शव लेकर तांडव कर रहे थे, तब त्रिकूट पर्वत के शिखर पर मां का हार सहित कंठ गिरा था। इसी कारण पहाड़ पर स्थित मैहर वाली मां के मंदिर में नवरात्र पर मेला लगता है। हर साल यहां ट्रेनों का ठहराव दिया जाता है। इस बार भी ट्रेनों को लेकर (Train Status) पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना दी है।
नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है-
- वलसाड से 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुॅच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- मुजफ्फरपुर से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुॅच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 04 से 11 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.20 बजे पहुॅच कर 17.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- धनबाद से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.25 बजे पहुॅच कर 22.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुॅच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- रक्सौल से 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.25 बजे पहुॅच कर 11.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- पूर्णा जं. से 03 से 10 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 17610 पूर्णा जंक्शन-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुॅच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- पटना से 05 से 12 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जंक्शन एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.15 बजे पहुॅच कर 17.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- बांद्रा टर्मिनस से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुॅच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- पटना से 02 से 09 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.15 बजे पहुॅच कर 08.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
Train Status : बरौनी वाली मौर्यध्वज का परिचालन इन तारीखों का रद्द रहेगा
उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर जम्मूतवी स्टेशन के स्टेब्लिंग लाइन के परिर्वतन हेतु निर्माण कार्य किए जाने के कारण बरौनी और जम्मूतवी के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 14691/92 मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया गया है-
- गाड़ी सं. 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 28 मार्च तथा 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को।
- गाड़ी सं. 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 30 मार्च तथा 06, 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को।
Bihar News : इन पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करते हैं तो पढ़ लें यह जानकारी
30 मार्च 2025 से सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल में चलने वाली 02 जोड़ी सवारी ट्रेनों का मेमू से डेमू में तथा 02 जोड़ी सवारी ट्रेनों का डेमू से मेमू में परिवर्तन किया जा रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है –
- गाड़ी सं. 63351/63352 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 75269/75270 सोनपुर-छपरा-सोनपुर डेमू पैसेंजर में परिवर्तन।
- गाड़ी सं. 63353/63354 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 75267/75268 सोनपुर-छपरा-सोनपुर डेमू पैसेंजर में परिवर्तन।
- गाड़ी सं. 75269/75270 सहरसा-सुपौल-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63375/63376 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन।
- गाड़ी सं. 75267/75268 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63343/63346 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन।