Bihar News : मौत की वारदात पर थानेदार ने डाला पर्दा, जांच में बड़ा खुलासा, सस्पेंड

रिपब्लिकन न्यूज़, हाजीपुर

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। थानेदार ने इस वारदात पर पर्दा डाल दिया। अब खुलासे के बाद थानेदार पर गिरी है निलंबन की गाज।

firing shot shooting fired bihar news bihar police

Bihar Police : वैशाली थानाध्यक्ष को एसपी ने किया सस्पेंड

खूनी वारदात पर खुद थानेदार ने ही पर्दा डाल दिया। हर्ष फायरिंग के दौरान हुई मौत को छिपाने के लिए थानेदार (Bihar Police Inspector) ने सीनियर्स को भी गलत जानकारी दी। मौका-ए-वारदात पर पहुंचने के बावजूद पुलिस ने मृतक की लाश को नहीं तलाशा। लिहाजा पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया। इसकी खबर (Bihar News) वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा को मिल गई। एसपी के आदेश पर हुई जांच में थानेदार की करतूत का खुलासा हुआ। दोषी वैशाली थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Vaishali Bihar News : मौत के बाद थानेदार ने नहीं बरामद की लाश, संगीन आरोप

तीन फरवरी को वैशाली थानाक्षेत्र में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे थे। लेकिन किसी खास वजह से थानेदार ने मामले को दबा दिया। इस बड़ी वारदात को पुलिस ने ही दबा दिया। न तो मृतक की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया गया और न ही थानेदार ने इस बड़ी आपराधिक वारदात की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी। हालांकि इस कांड की चर्चा हर किसी की जुबान पर थी। कहा यह भी गया कि थानेदार ने आरोपियों को हत्या के केस से बचाने के लिए मृतक की लाश को बरामद नहीं किया।

Vaishali Police : एसपी से भी थानेदार ने बोला झूठ, जांच में खुलासा

हर्ष फायरिंग में मौत की खबर वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा को मिली। सूचना के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की। तब थानेदार ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से इनकार कर दिया। लिहाजा एसपी ने DSP 2 लालगंज को मामले की जांच के आदेश दिए। डीएसपी की जांच में वैशाली थानेदार प्रवीण कुमार के संदिग्ध आचरण का खुलासा हुआ।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पुलिस ने मृतक के शव को बरामद नहीं किया और पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया। कांड में थानाध्यक्ष की संलिप्तता भी जाहिर की जा रही है। थानेदार पर हत्या की वारदात को दबाने के आरोप हैं। एसपी ने दोषी थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Kumbh Mela 2025 : कुंभ मेला से बिहार लौट रही कार बनारस में दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

यह भी पढ़ें- Bhumi Bihar : बिहार में जमाबंदी को लेकर सरकार ने नियम में किया बड़ा बदलाव

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on