Bihar News : आकर्षण और प्यार का अंतर इस उम्र में समझ नहीं आता है। इसी नासमझी में एक नाबालिग ने अपने कमरे में सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही लड़की को मार डालने के बाद खुद को गोली मार ली।
Bihar Police : हत्या के बाद आत्महत्या… पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला
बालिग होने के पहले किशोरावस्था में दूसरे लिंग के प्रति आकर्षण का एक झोंका आता है। यह केस उसी तरह का है। लड़की प्रेमिका थी या नहीं, इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते। इसलिए, प्रेमिका नहीं लिख रहे। हां, लड़के पर इश्क का भूत जरूर सवार था। उसी भूत के डर से लड़की के घर वालों ने लड़के के बगल वाला मकान छोड़ दूरी दूरी पर किराये का दूसरा मकान ले लिया था। लड़की अपने सहोदर भाई के साथ मामा के इसी घर में रह रही थी। मामा और भाई घर में नहीं थे।
लड़का पहुंचा और फिर कुछ ही देर बाद फायरिंग की दो आवाजें सुनाई दीं। मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में लगी लड़की को मारने के बाद लड़ने ने खुद को भी गोली मार ली। अंदर से बंद कमरे को खोला गया तो दो शव एक साथ दिखे। वारदात रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया मोहल्ले में गुरुवार की शाम हुई।
Bihar News : कुछ ही अंतराल पर फायरिंग की दो आवाजें सुनकर दौड़े लोग
करगहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी हवलदार पासवान की बेटी श्वेता कुमारी को उसके कमरे में घुसकर भोला मोमिनपुर गांव निवासी अभय पासवान के बेटे शिवम कुमार ने गोली मार दी। तकिया मोहल्ले में अशोक गुप्ता के मकान में अपने मामा और भाई के साथ श्वेता रह रही थी। शिवम उसके स्कूल का सहपाठी था। दोनों पहले आसपास मकान में रहते थे, लेकिन कुछ दिनों पहले परिवारजनों ने कथित तौर पर शिवम के कारण ही मकान बदल लिया था। श्वेता मैट्रिक की पढ़ाई पर ध्यान देना चाह रही थी, लेकिन शिवम पर सनक सवार थी। वह बार-बार उससे मिलने की कोशिश में लगा रहता था।
गुरुवार को श्वेता के मामा-भाई के उसके कमरे में नहीं होने की जानकारी देख शिवम वहां पहुंचा। यहां आने के पहले ही शिवम ने आर या पार की ठान रखी थी, इसलिए अपने कमरे में सुसाइड नोट छोड़कर आया था। शिवम श्वेता के घर में घुसा ही होगा कि कुछ देर बाद एक-एक कर फायरिंग की दो बार आवाज आई। आसपास के लोग दौड़ते हुए पहुंचे और इसी भीड़ के सामने जब श्वेता के परिजनों ने कमरे का दरवाजा तेजी से ताकत लगाकर खोला तो अंदर दोनों की लाशें नजर आई। आसपास किताब-कॉपी पसरा था और उसपर खून के छींटे पड़े थे।
1 comment
[…] […]