Bihar News में खबर School Time में हुए बदलाव से जुड़ी हुई। भीषण गर्मी में राज्य भर के स्कूलों में बच्चों के बीमार पड़ने के बाद आईएएस केके पाठक अब बैकफुट पर आ गए हैं।
भीषण गर्मी से सकड़ों बच्चे बीमार, निशाने पर केके पाठक
भीषण गर्मी में स्कूल खुले होने से बच्चे बीमार पड़ रहे थे। बुधवार को आसमान से गिरते आग के गोलों ने करीब 100 बच्चों को बीमार कर दिया। दर्जनों जिलों से बच्चों के तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई। प्रशासनिक से लेकर राजनीतिक महकमे में खलबली मच गई। लोजपा रामविलास के चीफ चिराग पासवान से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक ने इसके लिए केके पाठक पर निशाना साधा। ऐसे में अब आईएएस केके पाठक बैक फुट पर आ गए हैं।
बैकफुट पर IAS KK Pathak, बदला गया समय
भारी दबाव के बाद शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक को आखिर पीछे हटना पड़ा है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बुधवार की दोपहर एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि अब कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के विद्यालयों का संचालन सुबह 6 से 10 बजे तक ही होगा। साथ ही, मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। 10 बजे के बाद बच्चों को मध्यान भोजन दिया जाएगा और तब बच्चों को छुट्टी दी जाएगी। हालांकि कक्षा 8 के ऊपर की कक्षाओं के लिए विद्यालय का समय सुबह 6 से 12 बजे तक पूर्ववत ही रहेगा।